Thursday, 5 November 2015

दुमका, दिनांक 05 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 455 

आज दुमका जिला के सामान्य प्रेक्षक जनमेजय ठाकुर, निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार एवं वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मीडिया कोषांग सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अजयनाथ झा ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के पंचायत समिति सदस्यों के अभ्र्यिर्थयों को संबोधित किया। माननीय प्रेक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर प्रेक्षक कोषांग के दूरभाष नम्बर 06434-236292 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन न हो। अनुमंडल पदाधिकारी ने भी आदर्ष आचार संहिता एवं पंचायती राज व्यवस्था के महत्व से अथ्यर्थियों को अवगत कराया। वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अजयनाथ झा ने मतदान के महत्व पर प्रकाष डालते हुए वहाँ उपस्थित जनसमूह को यह शपथ दिलाई कि “हमारा देष, हमारा लोकतंत्र, हमारा गाँव, हमारी पंचायत, हमारी योजना, हमारा विकास इसे साकार करने के लिए हम वोट देंगे। हम देषभक्त हैंः- हम वोट अवष्य करेंगे। निर्भीक होकर बिना किसी बहकावे के हम अपनी आवाज दर्ज करेंगे। हम संकल्प लेते हैं कि हम वोट अवष्य करेंगे“।




No comments:

Post a Comment