Saturday, 14 November 2015

दुमका, दिनांक 14नवम्बर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 493 

 तीसरे चरण पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा का कार्य जारी।
 जिला परिषद सदस्य पद के निर्वाचन के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप ने बतलाया कि सभी नामांकन पत्रों की बारीकी से जाँच की जा रही है। उन्होंने बतलाया कि सभी नामांकन पत्रों में इस बात को विषेष रूप से जाँच की जा रही है, कि अभ्यर्थी ने विभिन्न प्रपत्रों में भरकर दी जाने वाली सूचनाएँ सही-सही भरी है या नहीं। तथा अभ्यर्थी चुनाव के लिए पूर्व से अयोग्य तो नहीं घोषित किया गया है, अभ्यर्थी और उसके प्रस्तावक ने नामांकन पत्र पर सही जगह हस्ताक्षर किए है या नहीं, अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र के साथ स्वघोषणा पत्र/षपथ पत्र लगाया है या नही या फिर उम्मीदवार ने नामांकन पत्र के साथ आय का विवरण लगाया है या नहीं आदि-आदि। अभ्यर्थी से अपेक्षित समस्त सूचनाओं के सही-सही पाए जाने के पष्चात् ही उनकी उम्मीदवारी मान्य होती है। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडलाधिकारी सुधीर कुमार तथा मुखिया और वार्ड सदस्य पद के लिए सम्बन्धित प्रखण्ड के अंचलाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सम्बन्धित प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी के रूप में नामांकन पत्रों की संवीक्षा कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment