दुमका, दिनांक 07 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 470
कैलाश पर मुझे नाज है...
- राहुल कुमार सिन्हा
जरमुण्डी प्रखंड के पेटसार गांव में दुमका के उपायुक्त ने कैलाष को अपने वेल्डिंग व्यवस्था में व्यस्त देखा। बड़ी संख्या में हल के फाल तथा अन्य कृषि उपकरण वहाँ बनाये जा रहे थे। उपायुक्त ने पूछा कि ‘‘भई इसे बाजार कैसे ले जाते हो’’ कैलान ने विनम्रता से कहा ‘‘मुझे बाजार जाने की कोई आवश्कता नहीं सब यहीं बिक जाते हैं। सुदूर गांव में कैलाश के पास इतना काम है कि उसके पास 24 घंटे कम पड़ रहे हैं। उपायुक्त ने उसका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हमें कैलाश पर नाज है और जिले को ऐसे हजारों कैलाश की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment