Sunday 22 November 2015

दुमका, दिनांक 22 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 517 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 का मतदान काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, रामगढ़ और षिकारीपाड़ा प्रखण्ड में प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ हुआ एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। 
 जिला नियंत्रण कक्ष दुमका से प्राप्त सूचना के अनुसार 9 बजे पूर्वाहन तक काठीकुण्ड प्रखंड में 9.2 प्रतिषत, गोपीकान्दर प्रखंड में 14.56 प्रतिषत, रामगढ़ प्रखंड में 11 प्रतिषत तथा षिकारीपाड़ा प्रखंड में 19 प्रतिषत, 11 बजे पूर्वाहन तक काठीकुण्ड प्रखंड में 27 प्रतिषत, गोपीकान्दर प्रखंड में 39.3 प्रतिषत, रामगढ़ प्रखंड में 25 प्रतिषत तथा षिकारीपाड़ा प्रखंड में 46 प्रतिषत, 01 बजे अपराहन् तक काठीकुण्ड प्रखंड में 45 प्रतिषत, गोपीकान्दर प्रखंड में 60 प्रतिषत, रामगढ़ प्रखंड में 51 प्रतिषत तथा षिकारीपाड़ा प्रखंड में 62 प्रतिषत, 03 बजे अपराहन् तक काठीकुण्ड प्रखंड में 72 प्रतिषत, गोपीकान्दर प्रखंड में 71 प्रतिषत, रामगढ़ प्रखंड में 70 प्रतिषत तथा षिकारीपाड़ा प्रखंड में 74 प्रतिषत मतदान सम्पन्न हुआ। 
मतदान समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने राजकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय दुमका में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न मतदान केन्द्रो से मतदान के पष्चात मतदान कर्मियों का राजकीय पाॅलिटेकनिक महाविद्यालय दुमका स्थित वज्रगृह में मतपेटिका लेकर आना प्रारंभ हो चुका था। मतपेटिका संग्रहण की प्रक्रिया भी जारी थी।










No comments:

Post a Comment