Saturday 21 November 2015

दुमका, दिनांक 21 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 510 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने प्रथम चरण पंचायत चुनाव के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कन्ट्रोल रूम में पहले चरण मतदान के लिए चारो ही प्रखंड के सभी संवेदनषील क्षेत्रों की निगरानी रखी जा रही है। प्रथम चरण के मतदान के दिन नियंत्रण कक्ष से ही संपूर्ण व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। निगरानी कायम करने में सभी तरह के संचार तंत्रों जैसे सेटेलाईट, गुगल आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। नियंत्रण कक्ष के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग तथा संबंधित चुनाव कर्मियों को भी समयबद्ध सूचना दी जाएगी। उपायुक्त ने कर्तव्य पर कार्यरत सभी कर्मियों को कन्ट्रोलरूम की व्यवस्था और बेहतर बनाने हेतु कई आवष्यक दिषा निर्देष दिये।



No comments:

Post a Comment