Monday 2 November 2015

दुमका, दिनांक 02 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 434 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015

कार्मिक कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के बावत पेट्रोलिंग मेजिस्ट्रेट, सेक्टर पदाधिकारियों को कार्मिक कोषांग, दुमका द्वारा कत्र्तव्य से सम्बन्धित नियुक्तिपत्र तामिला कराया जा चुका है। ज्ञातव्य हो कि मतदान से सम्बन्धित सारे नियुक्ति पत्र इसी कोषांग से निर्गत किए जाते हैं। मतदान पदाधिकारियों को तामिला कराये गए नियुक्ति पत्र में नाम, पदनाम, पता, मोबाईल नम्बर, आदि से सम्बन्धित टंकण त्रुटियों के संषाोधन कार्य कार्मिक कोषांग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई मतदान कर्मी ऐसे हैं जो शारीरिक रूप से मतदान कार्य सम्पन्न करा पाने में असक्षम हैं। ऐसे कर्मी अपने निर्वाचन से  सम्बन्धित नियुक्ति पत्र के साथ चिकित्सक की जाँच रिपोर्ट संलग्न कर कार्मिक कोषांग में अपना आवेदन जमा कर रहे हैं। कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी इन आवेदनों को सूचीबद्ध कर रहे हैं, जिनपर 6 एवं 7 नवम्बर को सिविल सर्जन के नेतृत्त्व में गठित मेडिकल टीम विचार कर सम्बन्धित कर्मी को मतदानकार्य से मुक्त रखने की अनुषंसा करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिलाओं को पंचायत चुनाव कार्य से मुक्त रखा गया है तथा उनकी प्रतिनियुक्ति विभिन्न कोषांगों में की गई है।
इस कोषांग के सफल संचालन हेतु वरीय पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता उदय प्रताप के नेतृत्त्व में प्रभारी पदाधिकारी क्रमषः भोर सिंह यादव, वीर प्रकाष प्रसाद, मसूदी टुडु, रवि रंजन एवं सुधीर कुमार सिंह के साथ-साथ सहायक के रूप में रामचन्द्र साह, मो0 आकीफ हुसैन, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, षिषिर कुमार घोष, जगन्नाथ पंडित, क्रांति किषोर, सुबल चन्द्र कपूर, बुद्धदेव दे, सुमित कुमार चन्दन, प्रषांत कुमार, सुबल चन्द्र मंडल, पंचानन्द साह आदि मतदान कार्य के सफल संचालन हेतु समुचित कार्मिकों की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु सचेष्ट हैं।


No comments:

Post a Comment