दुमका, दिनांक 31 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 428
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
प्रथम चरण के मतदान के लिए निर्वाची पदाधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जाँच करनी आरम्भ कर दी है। निर्वाची पदाधिकारी भरे गए नामांकन पत्रों में इस बात की बारीकी से जाँच करते हैं कि अभ्यर्थी ने प्रपत्र में अपना मतदाता क्रमांक, वार्ड क्रमांक सही अंकित किया है या नहीं। साथ ही प्रस्तावक का नाम उस चुनाव क्षेत्र के मतदाता सूची में है या नहीं जहाँ से उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं। निर्वाची पदाधिकरी देखते हैं कि अभ्यर्थी ने मतदाता सूची के अनुरूप अपना नाम आंकित किया है या नहीं। आरक्षित सीट पर लड़ने वाले अभ्यर्थी ने अपना जाति प्रमाण संलग्न किया है या नहीं। निर्वाची पदाधिकारी अभ्यर्थी से यह भी अपेक्षा करते हैं कि अभ्यर्थी द्वारा भरी गई सूचनाएँ साफ-साफ दर्ज हो ओवर राईटिंग न हों। जहाँ सुधार की आवष्यकता हो वहाँ सीधे काटकर साफ-साफ लिखकर अभ्यर्थी उसपर अपना काउंटर साइन किया है या नहीं। इसके अलावे निर्वाची पदाधिकारी अभ्यर्थी द्वारा भरे जाने वाले अन्य अनेक सूचनाओं को बारीकी से जाँच करते हैं। विदित हो कि वार्ड सदस्य के लिए सम्बन्धित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मुखिया पद के लिए सम्बन्धित अंचल के अंचलाधिकारी, पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए अनुमंडलाधिकारी और जिला परिषद सदस्य पद के लिए अपर समाहत्र्ता निर्वाची पदाधिकारी हैं।
No comments:
Post a Comment