Monday 2 November 2015

दुमका, दिनांक 01 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 431 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
मतदान कार्य सम्पन्न कराने में वाहन कोषांग की भूमिका बेहद अहम है। मतदान पदाधिकारियों, गस्ती दल आदि को वाहन से मतदान केन्द्र तक भेजना तथा उन्हें मतदान केन्द्र तक सहजता से पहुँचने हेतु रूट चार्ट का निर्माण करना इस कोषांग का महत्त्वपूर्ण काम है। इसके अलावा इन वाहनों के लिए इंधन की आपूत्र्ति करना भी इसी कोषांग का दायित्त्व है। वाहनोें की आपूत्र्ति के लिए वाहन कोषांग सर्वप्रथम सभी व्यावसायिक वाहनों की सूची प्राप्त करता है तत्पष्चात् उसके अधिकग्रहण हेतु वाहन मालिकों को तत्ससम्बन्धी नोटिष निर्गत कर तामिला सुनिष्चित करता है। विदित हो कि मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए वाहन कोषांग ने प्रथम चरण के लिए 350 छोटे/बड़े वाहनों को अधिग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। दूसरे एवं तीसरे चरण के मतदान के लिए भी इतनें ही वाहनों के अधिग्रहण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेषानुसार सभी व्यावसयिक वाहन मालिकों को 18 तारीख को एस0 पी0 काॅलेज स्थित वाहन कोषांग में अपना-अपना वाहन जमा करने का निदेष दिया गया है। उपविकास आयुक्त चितरंजन प्रसाद इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, परियोजना निदेषक आत्मा देवेष कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी आषोक कुमार तिवारी तथा परियोजना पदाधिकारी डी0आर0डी0ए0 चन्द्रषेखर पाण्डेय वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जबकि हरिवल्लभ मिश्र, कामेष्वर प्रसाद मिस्त्री, विनोद कुमार, प्रदीप दास, मनोज कुमार सिंह, जयप्रकाष सिन्हा, भूतनाथ मांझी, अजय कुमार दास आदि वाहनों की ससमय आपूत्र्ति सुनिष्चित करने हेतु सचेष्ट है।


No comments:

Post a Comment