Thursday, 5 November 2015

दुमका, दिनांक 04 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 447 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
लेखा जाँच की तिथि निर्धारित दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने आज बताया कि तीन चरणों में लेखा जाँच की जाएगाी। 
प्रथम चरण के काठीकुण्ड, गोपीकान्दर, षिकारीपाड़ी एवं रामगढ़ प्रखंड के लिए लेखा जाँच की तिथि 14 एवं 26 नवम्बर 2015,  द्वितीय चरण के दुमका, मसलिया एवं रानेष्वर प्रखंड के लिए लेखा जाँच की तिथि 23 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर 2015, तृतीय चरण के जरमुण्डी, जामा एवं सरैयाहाट प्रखंड के लिए लेखा जाँच की तिथि 01 एवं 10 दिसम्बर 2015 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक किया जाएगा।
वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद के अभ्यर्थी अपने क्षेत्र अन्तर्गत प्रखंड कार्यालय में लेखा जाँच कराएंगे। 

No comments:

Post a Comment