Thursday, 5 November 2015

दुमका, दिनांक 04 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 443

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
प्रेक्षक अभ्यर्थियांे के साथ करेंगे बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग झारखण्ड रांची द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के साथ तीन चरणो में बैठक होगी। बैठक में अभ्यर्थियों को आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन, निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा एवं लेखा संधारण की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।  
जिला परिषद दुमका के अभ्यर्थियों के साथ 11 बजे 5,10 एवं 19 नवम्बर को तथा पंचायत समिति, दुमका के अभ्यर्थियों के साथ अपराह्न 12ः30 बजे 5, 10 एवं 19 नवम्बर को बैठक होगी। 
प्रखंडों में प्रथम चरण में प्रेक्षक 06 नवम्बर के पूर्वाह्न 11 बजे षिकारीपाड़ा, अपराह्न 02 बजे गोपीकान्दर तथा अपराह्न 03 बजे काठीकुण्ड के अभ्यर्थियों के साथ बैठक करेंगे। द्वितीय चरण में 10 नवम्बर 2015 के अपराह्न 02 बजे मसलिया के अभ्यर्थियों के साथ तथा 12 नवम्बर के पूर्वाह्न 11 बजे रानीष्वर एवं अपराह्न 02 बजे दुमका के अभ्यर्थियों के साथ बैठक करेंगे। तृतीय चरण में 18 नवम्बर 2015 के पूर्वाह्न 11 बजे जरमुण्डी एवं अपराह्न 02 बजे जामा के अभ्यर्थियों के साथ तथा 19 नवम्बर 2015 को अपराह्न 02 बजे सरैयाहाट के अभ्यर्थियों के साथ बैठक करेंगे।



No comments:

Post a Comment