दुमका, दिनांक 03 नवम्बर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 441
फसल कटनी प्रयोग के प्रथम स्लाॅट का परिणाम उत्साहजनक नहीं...
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिंहा ने आज सरैयाहाट प्रखंड के कोरधा पंचायत के सदलपुर गांव के एक खेत (प्लाॅट संख्या 424) में अगहनी फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रैन्डम चयन कर प्रत्येक प्रखंड के 15 गांवों में लो लैन्ड, मिडिल लैन्ड और अप लैन्ड के कुल 30 प्लाॅट का चयन किया गया है। ग्राम स्तर, पंचायत स्तर एवं प्रखंड स्तर पर इस प्रयोग के आधार पर धान के फसल के उत्पादन का नमूना प्राप्त किया जाएगा तथा उन्हीं प्लाॅट में पिछले तीन वर्षों के उत्पादन के साथ तुलना की जाएगी। इस प्रकार जिला स्तर पर समेकित रिपोर्ट भेजी जाएगी। सरैयाहाट के 15 गांवों के और 29 प्लाॅटों में यह प्रयोग अभी किया जाना है। उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी से जिला के सभी दस प्रखंडों में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक प्रत्येक प्रखंड के 15-15 गांवों के 30-30 प्लाॅट जिनका चयन राज्य सरकार द्वारा किया गया है में फसल कटनी प्रयोग का परिणाम तत्काल प्राप्त कर नियमानुसार रिपोर्ट राज्य सरकार को यथाशीघ्र भेजें।
उपायुक्त ने कहा कि फसल की क्षति के आंकड़ों के अनुरूप बीमा कंपनी द्वारा बीमित किसानों को फसल बीमा का लाभ देगी। उपायुक्त ने कहा कि तुरत बिना समय गांवाये फसल कटनी प्रयोग को पूरा कर पूूरे जिले का प्रतिवेदन तैयार कर भेजा जाए।
आज उपायुक्त द्वारा जिस खेत में फसल उत्पादन का नमूना लिया गया जिसमें 50 स्कावयर मीटर में केवल 1 किलो 50 ग्राम धान की उपज प्राप्त हुई। यह इतने क्षेत्रफल के मानक उत्पादन का केवल लगभग दस प्रतिषत है। उपायुक्त ने कहा कि केवल एक खेत जो अपलैण्ड है का ही यह नमूना है। इसे जिला का मानक नहीं बताया जा सकता है तथा राज्य सरकार द्वारा चिह्नित सभी खेतों को प्रक्रिया के अनुरूप तुलनात्मक विवरणी के साथ देखे जाने पर जिला का प्रतिवेदन प्राप्त किया जा सकेगा। उपायुक्त ने यह भी बताया कि धनकटनी की समेकित रिपोर्ट भी बनायी जा रही है। जिसे यथाशीघ्र तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के अलावे जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेन्द्र मेहरा, परियोजना निदेषक आत्मा दिवेष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment