Friday, 31 August 2018

दुमका 31 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 710
भादो माह में बाबा बासुकिनाथधाम में आज अपराह्न 4 बजे तक सामान्य दर्शनार्थियों की कुल संख्या 27333, शीघ्र दर्शनम से 72 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 1 अदद बिक्री किया गया। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलक से प्राप्त कुल राशि 30260 रुपये तथा अन्य स्त्रोत से प्राप्त राशि 1064 रुपया रहा। 

दुमका 31 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 709
भादो माह में भी मलूटी पहुँच रहे हैं श्रद्धालु...

सावन के बाद भादो माह में भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु 108 मंदिरों के गाँव से प्रसिद्ध मलूटी  पहुँच रहे हैं। केसरिया रंग और बोल बम के नारों से माँ मौलिक्षा की नगरी मलूटी पूरा दिन गूंजता है। भादो माह में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मलूटी पहुँचते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन केंद्र भादो माह में भी रखा गया है। आवासन केंद्र में स्वच्छ्ता का पूरा ख्याल रखा गया है। स्वच्छ्ता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही प्रदर्शनी शिविर को भी भादो माह तक के लिए रखा गया है ताकि अलग अलग राज्यों से आने वाले लोगों को जिला में चल रहे विकास कार्यों एवं यहाँ के पर्यटन के बारे में पता चल सके तथा आने वाले श्रद्धालु यहाँ के पर्यटन स्थल पहुँचे। इतना ही नही भादो माह में भी सूचना सहयता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के हर परेशानियों का ध्यान रखते हैं तथा उन्हें ऐतिहासिक मलूटी के साथ साथ यहाँ के पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं। 
आवासन केंद्र को रौशनी युक्त एवम हवादार बनाया गया है ताकि श्रद्धालु अपनी थकान मिटा सकें।
बोलपुर (बंगाल) से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि 108 मंदिरों के गाँव से विख्यात मलूटी के बारे में हम सबने खूब सुना था लेकिन आज तक आ नही पाया था यहाँ की सुंदरता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम सबने खूब तस्वीरें ली हैं। हम सब अगले वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ आएंगे। हम सबको यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छी लगी और यहाँ के लोग भी बहुत अच्छे हैं।

दुमका 31 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 708
उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके कालाजार के मरीजों के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि कालाजार को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही इसे खत्म किया जा सकता है। कालाजार उन्मूलन को लेकर चिन्हित गांवों के सभी घरांे में छिड़काव का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये सभी लाभुक जिन्हें आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला है वे संदेश वाहक बनकर अपने अपने गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे और बहुत जल्द दुमका जिला कालाजार मुक्त होगा।
काठीकुण्ड प्रखंड के हेलन बिना मरांडी, बिनासी हेम्ब्रम, हेमसागर राणा, गोपीकान्दर प्रखंड के अमित मरांडी, मधु देवी के बीच गैस कनेक्शन वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी पीपी मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नायोमिबारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुवंश कुमार, भारत गैस एजेंसी के बबलू मंडल, मलेरिया तकनिकी पदाधिकारी विजय अविनाश मरांडी आदि उपस्थित थे।   


Thursday, 30 August 2018

दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 707
एक नई दिशा संस्था के स्वयं सेवकों के द्वारा केरल में बाढ़ पीड़ितों के सहायता हेतु 15000 रुपया संग्रह किया गया। बासुकिनाथ में आये कांवरिया एवं स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से यह सहायता राशि जमा किया गया है।
यह राशि बाड़ पीड़ितों के राहत कोष में जमा करने हेतु स्वयं सेवकों के द्वारा जिला प्रशासन को सौंपा गया जिसे डोनेट टू चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड में जमा करा दिया गया। उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने एक नई दिशा के कार्य को सराहा एवं उनके कार्य की प्रशंसा की।
इस अवसर पर संस्था के सचिव राज कुमार,जयंत कुमार झा, नीरज मल्लिक, उज्जवल कुमार, अमित वेद, धनंजय राय, राजन मंडल, रूबी कुमारी, शुभद्रा, दिनेश हांसदा, चंदन मिस्त्री आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।


दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 706
आई आई एम लखनऊ के डॉ0 चंद्रमोहन मिश्रा दो दिनों के दुमका दौरे पर हैं। उनके द्वारा दुमका जिला में किए गए इनोवेशंस (नवाचार) पर अध्ययन किया जा रहा है। डाॅ0 मिश्रा ने दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार से मुलाकात की तथा उपरांकित विषयों पर चर्चा किया। 
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि डाॅ0 मिश्रा के द्वारा दुमका जिले के अंदर चल रहे विभिन्न कार्यक्रम जैसे बाली फुटवेअर, बासुकी अगरबत्ती, मयूराक्षी सिल्क, शगुन सुतम् का अध्ययन किया जा रहा है। जो दुमका माॅडल को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन उनके सुझाव का स्वागत करेगी जिसे विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि डाॅ0 मिश्रा के केस स्टडी पर आई आई एम लखनउ में चर्चा किया जायेगा। यह दुमका वासियों के लिए गौरव का विषय है। 
डाॅ0 मिश्रा ने बताया कि दुमका जिले में महिलाओं के द्वारा तसर के कोकून से लेकर रीलिंग विविंग और यार्न से जो कपड़े बनाए जा रहे हैं उसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में स्थापित करने के लिए सप्लाई चेन तथा वैल्यू चेन को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दुमका में जो तसर का उत्पादन हो रहा है वह बहुत ही उच्च क्वालिटी का है। जिला प्रशासन के द्वारा नई मशीनंे, टेक्नोलॉजी के माध्यम से लगातार इसमें वैल्यू एडिशन किया जा रहा है। यहां की महिलायें आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगी। डाॅ0 मिश्रा ने तसर उत्पादन से संबंधित प्रक्रिया को ट्राईवल टू ग्लोबल का नाम दिया। 
डाॅ0 मिश्रा ने  कहा कि वह दुमका में हो रहे हैं इनोवेशनस जैसे बाली फुटवेअर बंबू क्राफ्ट, बांसुकी अगरबत्ती, शगुन सुतम पर भी केश स्टडी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुमका में जो कार्य हो रहा है वह दुमका मॉडल है जिसे दुमका मॉडल फॉर ट्रांसफॉर्मेशनल चेंज भी कहा जा सकता है। इसमें कन्वर्जेंस है, महिलाओं को उनके कार्य क्षेत्र में ही कार्य दिया जा रहा है। इस अध्ययन का मकसद है इनमें जो कमियां हैं उसे कैसे दूर किया जाए, प्रोडक्ट के डिजाइन कैसे हो महिलाओं को और कैसे मजबूत किया जाए।




दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 705
भादो माह में भी काफी संख्या में माँ मौलिक्षा के दर्शन करने तथा 108 मंदिरों का गांव मलूटी को देखने पहुंच रहे हैं कांवरिया। बोल-बम का नारा आज भी गंूज रहा है मलूटी में। श्रद्धालु माँ मौलिक्षा तथा टेराकोटा कला से बने मंदिरों का दर्शन कर रहे है।  देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालु मलूटी के मंदिरों को देखकर अभिभूत हो रहे हैं। श्रद्धालुओं ने कहा मलूटी तीर्थस्थान के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बेमिसाल जगह है। झारखण्ड, बिहार, बंगाल, नेपाल और भी अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालु माँ मौलिक्षा के मंदिर और टेरकोटा मंदिरों को अद्भूत बता रहे हैं। श्रद्धालु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रदर्शनी शिविर पहुंच कर दुमका एवं झारखण्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे थे। सूचना सहायता कर्मियों के द्वारा हर संभव जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।


दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 704
झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची के अंतर्गत सेन्टर आंफ एक्सिलंेस हेतु तीरंदाजी बालक बालिका का चयन प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त 2018 से 31 अगस्त 2018 तक $2 जिला स्कुल मैदान दुमका में किया जा रहा है। विजेता खिलाडियों को झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची के अंतर्गत सेन्टर आंफ एक्सिलंेस में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देकर आगामी ओलंपिक हेतु तैयार किया जाएगा। 
इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के प्रतिभावान तीरंदाज खिलाडियों का चयन किया जाएगा।  इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी, डां0 सुदेश कुमार, रांची से आए डी0 ससवरी, कोच, महेन्द्र सिंह सरदार प्रशासक झारखंड खेल प्राधिकरण, एवं हरेन्द्र सिंह कोच, खेल प्रशिक्षक मोहन कुमार साहु, देवीधन टुडू, कार्यालय सहायक भूदेव पंडित आदि उपस्थित थे। 

दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 703
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेषालय झारखंड रांची के निर्देषानुसार सुब्रतो मुखर्जी कप फुंटबँाल प्रतियोगिता 2018 का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त 2018 से 01 सितम्बर 2018 तक आउटडोर स्टेडियम, दुमका में किया जा रहा है।
जिला स्तर पर विजेता टीम को साहेबगंज में 04 सितम्बर 2018 से होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।
इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों के विजेता टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस अवसर पर रांची से आए डी0 ससवरी, कोच महेन्द्र सिंह सरदार प्रशासक जिला खेल पदाधिकारी, डां0 सुदेश कुमार, जिला स्तरीय फुटबांल खेल समन्वयक अनिल मुर्मू, राजकुमार, कार्यालय सहायक भूदेव पंडित आदि उपस्थित थे।

दुमका 30 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 702
भादो माह में बाबा बासुकिनाथधाम में आज अपराह्न 4 बजे तक कुल 50252 कांवरियों ने जलार्पण किया। जिसमें सामान्य दर्शनार्थियों की कुल संख्या 47305, जलार्पण काउण्टर से 2115, शीघ्र दर्शनम से 832 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। चांदी का सिक्का 10 ग्राम का 1 अदद बिक्री किया गया। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलक से प्राप्त कुल राशि 27885 रुपये तथा अन्य स्त्रोत से प्राप्त राशि 915 रुपया रहा। चांदी का द्रव्य 94 ग्राम प्राप्त हुआ।

Wednesday, 29 August 2018

दुमका 29 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 701

प्रखंड कार्यालय, जामा में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार में सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए। छुटे हुए योग्य लाभुक जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है उनके द्वारा इस जनता दरबार में आवेदन जमा किया गया। आवास से संबंधित 50 आवेदन प्राप्त हुए वृद्धा पेंशन से संबंधित 15, राशन कार्ड से संबंधित 35 एवं 17 आवेदन ऐसे लाभुकों से प्राप्त हुआ जिनके पास राशन कार्ड तो है परंतु राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है। जनता दरबार में कुछ मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। शेष मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।
जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों से स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्हें स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण के री सर्वे की जानकारी भी दी गयी।
इस जनता दरबार में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जामा शिशिर कुमार, अंचल अधिकारी, जामा, आलोक वरण, बीपीओ नीतू टुडू,  जे0ई0 विष्णु राज तथा प्रखंड के लाभुक उपस्थित थे।

दुमका 29 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 700
नेशनल एजुकेशन, गैर सरकारी संस्थान के तत्वाधान तथा जिला प्रशासन के सहयोग से दुमका जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ‘‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’’ विषय पर समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉक्टर नितेश चर्पे ने बताया कि तनाव कोई रोग नहीं है। यह वर्तमान जीवन शैली का परिणाम है और यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। हम चाह कर भी तनाव को पूरी तरह मिटा नहीं सकते बल्कि अपने जीवन शैली में परिवर्तन कर इसे कम कर सकते हैं। तनाव के कारण कई बीमारियां हो सकती है। तनाव का दुष्प्रभाव शरीर मस्तिष्क एवं भावनाओं पर पड़ता है। जिसका परिणाम मनुष्य के पूरे व्यवहार पर दिखाई देता है। तनाव के कारण व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु तक भी हो जाती है। हार्ट अटैक, ब्रेन हेमरेज की अनेकों घटनाओं की जानकारी मिलती है। जिसका मुख्य कारण तनाव है। डॉक्टर चर्पे ने बताया कि मनुष्य प्रकृति से दूर होता गया है। परिणाम स्वरुप तनाव से ग्रसित होता गया है। तनाव से बचाव के लिए प्राकृतिक उपचार ही एकमात्र उपाय है। सुबह की सैर, योगासन, प्राणायाम बहुत हद तक तनाव से दूर रखेंगे। रोगों के उपचार के लिए एक्यूप्रेशर, हर्बल थेरेपी तथा मैग्नेटिक थेरेपी का उपयोग किया जा सकता है। यह दवाओं के दुष्प्रभाव से भी बचाव करेगा।
कार्यशाला में उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, अपर समाहर्ता इन्दु गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जिले के तमाम आलाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे


दुमका 29 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 699
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के पश्चात भादो माह में भी कांवरियों का तांता लगातार जारी है। 4 बजे तक सामान्य दर्शनार्थियों की कुल संख्या 38503 रही। शीघ्र दर्शनम से 29 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। दान किए गए राशि की गणना के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलक से प्राप्त कुल राशि 49260 रुपये तथा अन्य स्त्रोत से प्राप्त राशि 2078 रुपया रहा। 

दुमका 29 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 698
बाबा बासुकिनाथधाम धाम में कांवरियों का आना-जाना लगातार जारी है। विदित हो कि मास व्यापी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के उपरांत भादो माह में भी कई राज्यों से शिवभक्त कांवरिया बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण के लिए आते हैं। 
विगत कई वर्षों से ऐसा देखा गया है कि भादो माह में भी लगभग 12 से 15 लाख की संख्या में प्रत्येक वर्ष कांवरिया फौजदारी बाबा के दर्शन एवं जलार्पण के लिए पहुंचते हैं। भादो माह में जलार्पण के लिए आने वाले कांवरिया सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सके इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला प्रशासन इन कांवरियों के सहयोग के लिए तत्पर हैं। भादो माह में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाया गया सूचना सहायता शिविर सतत् कार्यरत है। कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बिछड़ों को मिलाने के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अनाउंसमेंट का कार्य अनवरत चल रहा है।  

Tuesday, 28 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 697

सरैयाहाट प्रखंड में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में लोगों को स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। री सर्वे कराकर छुटे हुए योग्य लाभुकों को शौचालय का लाभ देने का निदेश दिया गया। तेजी से शौचालय निर्माण कराकर यूसी जमा करने का निदेश संबंधित को दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया। 
इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरैयाहाट मुकेश मछुआ, जिला समन्वयक अमित, प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार, पीएचईडी के जे.ई. जेम्स मुर्मू, जल सहिया, पंचायत स्वयं सेवक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।                


दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 696

दुमका जिले के मुड़ायाम पंचायत के बालीजोर ग्राम के आजीविका सखी मंडल द्वारा बाली फुटवेयर की 1000 जोड़ी चप्पलें केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भेजा गया। बाली फुटवेयर के चप्पलों से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने रवाना किया। बालीजोर की महिलाएं स्वयं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही हैं, परंतु बाढ़ प्रभावितों के मुश्किलों के प्रति उनकी भावनाएं स्पष्ट परिलक्षित हैं और इन्होंने उनके सहयोग के लिए अपनी छोटी सी मदद कर एक मिसाल पेश की है। 
      
दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 695

तनाव वर्तमान जीवन शैली की एक आम समस्या है जिससे लगभग सभी लोग प्रभावित हैं। यह कार्यस्थल से लेकर रोजमर्रा की गतिविधियों को प्रभावित कर रही है। परिणाम यह है कि कार्य के प्रति एकाग्रता में कमी हो रही है। या यूं कहें की कार्य क्षमता घट रही है।
इस आम समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन दुमका ने ‘‘स्ट्रेस मैनेजमेंट’’ पर कल दिनांक 29 अगस्त 2018 को समाहरणालय सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में जिले के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगे। कार्यशाला में तनाव प्रबंधन के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।       
दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 694

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने महिला सशक्तिकरण, स्वावलम्बन, आत्मनिर्भता एवं स्वरोजगार से जुड़ी जिला प्रशासन की 4 महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा बाली फुटवेयर, बासुकी अगरबत्ती, मयूराक्षी सिल्क एवं शगुन सुतम् की समीक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से महिलायें कितनी सशक्त हुई हैं तथा उनके जीवन में कितना परिवर्तन आया है, इसका आकलन आवश्यक है। साथ ही इन योजनाओं की प्रगति की भी जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से महिलाओं को मिल रहा है। इसे और कारगर, और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की समीक्षा के साथ-साथ इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक प्रगति के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया जाय।       
दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 693

प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के द्वारा जनता दरबार का आयोजन उनके कार्यालय कक्ष में किया जाता है। इसी क्रम में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए। पेंशन, आवास, शौचालय, राशन कार्ड, स्थापना, जमीन से संबंधित मामले आदि से संबंधित शिकायत लोगों ने उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने अधिकतर शिकायतों का निष्पादन तुरंत करते हुए शेष बचे मामलों के लिए संबंधित अधिकारी को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए दूर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एवं कर्मी लोगों की समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करें, ताकि जिला प्रशासन के प्रति उनका विश्वास बना रहे। नजारत उप समाहर्ता डाॅ0 सुदेश कुमार ने जनता दरबार के आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान किया। 

Monday, 27 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 692
माननीय मंत्री समाज कल्याण एवं बाल विकास डाॅ लुईस मरांडी के द्वारा पूराना विकास भवन (रेशम भवन)  दुमका में सेरिसिन तैयार करने का वैज्ञानिक विधी सम्बन्धी कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यशाला में भविष्य में इस क्षेत्र में रेशम धागाकरण कोसा पकाने के उपरांत प्राप्त घोल (अवशेष बचे पानी) से मुल्यवान रसायन ‘‘सेरिसिन‘‘ जिसका उपयोग काॅसमेटिक उद्योग एवं औषधी के रूप में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ के एक्ट्रैक्सन हेतु योजना का प्रायोगिक तौर पर क्षेत्र में लागु करने संबंधी जानकारी दी गई। 
अपने संबोधन में माननीय मंत्री समाज कल्याण एवं बाल विकास डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि दुमका जिला कोकून के उत्पादन में पूरे राज्य में प्रथम स्थान रखता है। सिल्क का बाजार बहुत बड़ा है मार्केट की कमी नहीं है। आवश्यकता है हमें गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट तैयार करने की। महिलाओं को इस क्षेत्र से जोड़े और उन्हें स्वावलम्बी बनायें। इस कार्य से क्षेत्र में धागाकरण कार्य से जुड़ी महिला समूहों की आमदनी में अप्रत्याशित आमदनी की संभावना है। 
आईआईएम के वरीष्ठ शोध कर्मी ने कहा कि हमें तसर को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में स्थापित करने हेतु गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। महिलाओं के आत्मनिर्भरता एवं उनके विकास में दुमका का तसर उद्योग मील का पत्थर साबित हो सकता है। ग्रामीण अर्थ व्यवस्था पर इसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त दोनों रसायन जो आजतक बेकार चला जाता था उसका मुल्य वर्धन कर महिला रेशम धागाकारों की आमदनी में वृद्धि हो सकेगी।   
स्टार्टअप तसर को इन्टरनेशनल स्तर पर ट्राईबल टू ग्लोबल जो मयुराक्षी सिल्क ब्राण्ड के रूप में कार्य कर रहा है, उसकी केस स्टडी डा0 सी0 एम0 मिश्रा द्वारा प्रारम्भ कर दी गई है।
इस कार्यशाला का आयोजन केन्द्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नगड़ी राँची के निदेशक अजित कुमार सिंह के निदेशन में सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) संथाल परगना दुमका द्वारा आयोजित किया गया।  
कार्यशाला में प्रेम कुमार गुप्ता, अग्र परियोजना पदाधिकारी, लिट्टीपाड़ा मो0 खादीम अतिम, परियोजना पदाधिकारी, सरैयाहाट, मो0 नईम उद्दीन, पी0 पी0 ओ0 काठीकुण्ड, धनेश्वर दास, पी0 पी0 ओ0 शिकारीपाड़ा, राम नगीना, वैज्ञानिक डी0, शान्ता गिरी, वैज्ञानिक डी0, महिला धागाकारक ,बुनकर इत्यादि उपस्थिति थे। 




दुमका 20 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 691
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में कुल सताईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ अठासी (2768988) कांवरियों ने जलार्पण किया। जिसमें सामान्य दर्शनार्थी की संख्या बाईस लाख छियासठ हजार तीन सौ चैवालिस (2266344), जलार्पण काउण्डटर से दर्शनार्थी की संख्या चार लाख उन्नीस हजार अस्सी (419080), शीघ्रदर्शनम से दर्शनार्थी की संख्या बासठ हजार चार सौ दो (62402) एवं डाकबम की संख्या इक्कीस हजार एक सौ बासठ (21162) कांवरियांे ने जलार्पण किया है। 
सिक्के की बिक्री में 10 ग्राम चांदी का सिक्का 245 अदद एवं 05 ग्राम चांदी का सिक्का 288 अदद तथा 2 ग्राम सोने का सिक्का कुल 2 अदद बिक्री किया गया। 
गोलक और दान से प्राप्त चांदी का द्रव्य कुल 4528 ग्राम तथा सभी मदों से कुल आय दो करोड़ बियालीस लाख उनहत्तर हजार पांच सौ चैसठ (2,42,69,564) रुपया प्राप्त हुआ है। 
सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूरे श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न शिविरों में बिछड़ों को हम मिलाते हैं के माध्यम से कुल तीन लाख पचपन हजार छियासी (3,55,086) कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया। 
विभिन्न चिकित्सा शिविरों के माध्यम से कुल नब्बे हजार तीन सौ पचास (90350) कांवरियों का उपचार किया गया।   

Sunday, 26 August 2018

दुमका 26 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 690
     भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्रावणी मेला का समापन...

राजकीय श्रावणी मेला का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। मास व्यापी श्रावणी मेले के अंतिम दिन बाबा फौजदारी नाथ के दरबार भक्तिमय माहौल में सराबर रहा। सावन का पूर्णिया होने के कारण बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त अहल सुबह से ही जलार्पण करने के लिए बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचने लगे थे। कांवरिया श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच संध्या 6 बजे से मयूराक्षी कला मंच के प्रांगण में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। ज्.ैम्त्प्म्ै के कलाकार जौली छाबड़ा की भक्तिमय प्रस्तुति पर श्रद्धालु भावविभोर दिखे। नृत्य के माध्यम से शिव गाथा की भावविभोर करने वाली प्रस्तुति रांची से आए कलाकारों ने दी। दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने स्वागत भाषण दिया वहीं मंच पर मौजूद माननीय विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा में तैनात जवान, टीम पीआरडी के सदस्य के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को भी बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने मेला में तैनात रहे सुरक्षाकर्मियों के लिए 5 दिन के अवकाश की घोषणा मंच से की... समापन भाषण देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने मेला में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, धर्मरक्षिणी सभा के सदस्य, टीम पीआरडी, एनडीआरएफ, सफाईकर्मी सहित तमाम लोगों का धन्यवाद दिया जो किसी ना किसी रूप से राजकीय श्रावणी मेला से जुड़े रहे।



दुमका 26 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 689
श्रावणी मेला के आखरी दिन पर सायं 4 बजे तक दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 64,867 रही। दर्शनार्थी 62,302 जलार्पण कांउटर से 2,565 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 412 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। अन्य श्रोत से प्राप्त राशि 2,396 रहा। चांदी का सिक्का 5 ग्राम 7, चांदी का सिक्का 10 ग्राम 5 बिक्री हुआ।

Saturday, 25 August 2018

दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 688
राजकीय श्रावणी मेला का होगा भव्य समापन...

राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम दिन भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रांची से आए 40 सदस्यीय दल की खास प्रस्तुति ‘शिवगाथा’ जहां खास आकर्षण का केन्द्र होगा वहीं ज्.ेमतपमे के कलाकार जौली छाबड़ा  भी अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से बासुकिनाथ धाम के वातावरण को भक्ति के रंग में सराबोर करेंगे। नृत्य-संगीत की भावमय प्रस्तुति के साथ करीब 2 घंटे तक चलने वाले समापन समारोह में राजकीय श्रावणी मेला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले वरीय अधिकारी, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया जायेगा। सूचना जनसंपर्क विभाग के मयूराक्षी कला मंच पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।  

दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 687
शिवगाथा की प्रस्तुति होगी आकर्षण का केन्द्र...
राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम दिन सूचना जनसम्पर्क विभाग के मयूराक्षी कला मंच से शिवगाथा की अलौकिक प्रस्तुति की जायेगी। रांची से आये 40 सदस्यीय दल नृत्य के माध्यम से शिवगाथा की प्रस्तुति देकर शिव तांडव के पीछे की पूरी कहानी को दर्शायेगा। बाबा फौजदारी नाथ के दरबार बासुकीनाथ धाम में शिवगाथा की प्रस्तुति का ये लगातार दूसरा साल है।
राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम दिन शिवगाथा की प्रस्तुति खास आकर्षण का केन्द्र रहेगी। दो घंटे (शाम 06.30 बजे - शाम 08.30 बजे) तक चलने वाले समापन समारोह में नृत्य-संगीत के कई कार्यक्रम होंगे लेकिन शिवगाथा की प्रस्तुति को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भगवान भोलेनाथ की महिमा अपरम्पार है ऐसे में बासुकिनाथ धाम पधारने वाले कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए सावन में जलार्पण के साथ-साथ शिवगाथा के मंचन को करीब से देखना अविष्मरणीय पल होगा। जिस आराध्य की पूजा के लिए लोग 105 किमी की लंबी यात्रा कर बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण करने के लिए बासुकिनाथ धाम पहुंचते हैं... शिवगाथा के माध्यम से उस आराध्य का जीवन दर्शन करना कितना अद्वितीय पल होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।


दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 686
रूटलाइन में कांवरिया श्रद्धालों को पिलाया पेयजल-शरबत, बांटी दवा...

बाबा फौजदारीनाथ के दरबार बासुकिनाथधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग भी सेवा भाव में जुटे हुए हैं। शिवगंगा स्थित रूटलाइन पर ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE)  स्वयंसेवी संस्था की छह सदस्यीय टीम ने पूर्व नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को पेयजल, शरबत पिलाकर सेवा की और निःशुल्क दवाई भी बांटा। इस दौरान श्रद्लालुओं नें पानी पीकर जो ग्लास रूटलाइन पर फेंका था। उसे भी ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) की टीम ने खुद वहां से हटाकर सेवाभाव की अनूठी मिसाल पेश की। अमित रक्षित ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वो अपनी टीम के साथ बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आती रही हैं। उनकी टीम को श्रद्धालुओं की सेवा में असीम आनंद की अनुभूति होती है। ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) की टीम भेदभाव से उपर उठकर समाज के हरेक वर्ग के लोगों की सेवा करती है। ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) का उद्देशय महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ हर सामाजिक गतिविधि में बढ़-चढकर हिस्सा लेना है। जिसमें समाज की भलाई जुड़ी हो। स्वसंयसेवी संस्था के इस पहल का श्रद्धालुओं ने सरहाना करते हुए कहा कि ये लोग दूर-दूर से आए कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ कर रहे हैं। जिससे मन गदगद हो जाता है। ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) की टीम को धन्यवाद देते हुए। कांवरियों श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे लोगों से ही समाज में अच्छाई बनी रहती है। 





दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 685
सूचना सहायता शिविर के माध्यम से अबतक 3,14,107  बिछड़े हुए श्रद्धालुओं उनके परिजनो से मिलाया गया ...
मासव्यापी श्रवाणी मेला के दौरान सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा बनाये गये सूचना सहायता शिविर आने वाले श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य कर रही थी। दरअसल सूचना जनसम्पर्क विभाग के द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थलों पर सूचना सहायता शिविर बनाये गये थे। शिविर में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी 24ग्7 अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते थे।
मेला के दौरान विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पूरे परिवार के साथ बासुकिनाथ धाम पहंुचते है तथा पूरे आस्था के साथ पूजा अर्चना कर बाबा पर जलार्पण करते है। इस दौरान कई बार श्रद्धालु अपने परिवार से बिछड़ जाते है। श्रद्धालु परेशान होकर सूचना सहायता शिविर पहंुचते है इसके उपरांत सूचना सहायता कर्मी द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से उन्हें उनके परिवार से मिलाया जाता है। परिवार से मिलकर उनके चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिलती है।
अबतक 3,14,107 (तीन लाख चैदह हजार एक सौ सात) श्रद्धालुओं को विभिन्न सूचना सहायता शिविर के माध्यम से मिलाया गया है। सभी श्रद्धालु राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को यहां की व्यवस्था के लिए धन्यवाद देते नही थकते हैं तथा श्रद्धालु अगले वर्ष फिर से आने की बात कहकर अपने घर को विदा होते है।

दुमका 25 अगस्त 2018      प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 684
मासव्यापी श्रावणी मेला अपने आखरी पड़ाव पर है। 1 दिन बाद सावन का यह पावन महीना यादों में सिमट जायेगा। जिसे हम शायद चाह कर भी न भूल पायेंगे। इन दिनों अब तक देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं ने बासुकिनाथ आकर बाबा पर जलार्पण किया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सावन शुरु होने के पहले से ही पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका था। सभी श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गयी थी। स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खोला गया था। सफाई और स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया गया था। लेकिन श्रद्धालु यहां आकर क्या महसूस कर रहे हैं यह सबसे महत्वपूर्ण है इस दौरान हमने कुछ श्रद्धालुओं के मन की बात जानना चाहा। श्रद्धालुओं द्वारा बतायी जाने वाली ‘‘मन की बात‘‘ में सभी श्रद्धालुओं की एक बात काॅमन थी कि मंदिर प्रांगण और बाबा पर जलार्पण का वह चंद क्षण ही हमें अपनापन इस शहर से महसूस कराता है। सभी श्रद्धालुओं ने कहा प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पिछले कई वर्षों की अपेक्षा शानदार और जबरदस्त है। श्रद्धालुओं ने कहा पिछले कई वर्ष हम सब धक्का-मुक्की खाकर बाबा पर जलार्पण करते थे लेकिन इस वर्ष हमसबों ने बड़ी आसानी से बाबा पर जलार्पण किया। श्रद्धालुओं ने कहा शिवगंगा में की गयी व्यवस्था भी काबिले तारीफ है। सभी ने कहा कि जिला प्रशासन और सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गयी निःशुल्क आवासन की व्यवस्था का कोई तोड़ नहीं है इतनी साफ-सफाई और हवादार पंडाल पहले कभी नहीं देखा। उतर प्रदेश के श्याम सुंदर जी ने अपने ‘‘मन की बात‘‘ बतायी उन्होंने कहा कि मैं पहली बार यहाँ आया हँू हलांकि मैं प्रत्येक वर्ष बाबाधाम आता था लेकिन इस वर्ष की प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था बहुत अच्छी है। हमें कतार में पता ही नहीं चला कि कब हम मंदिर पहँुच गये। उन्होंने कहा बासुकिनाथधाम की व्यवस्था और यहाँ के लोग बहुत अच्छे है मैं अब प्रत्येक वर्ष जरूर आऊँगा। लातेहार  से आये वरुण यादव ने अपने मन की बात की कही कि जलार्पण के बाद मैं जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःशुल्क पंडाल में आया मुझे व्यवस्था देखकर कुछ दिन यहीं रुकने का मन हो रहा है लेकिन और आने वाले श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो इस वजह से मुझे जाना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था में खामी निकालना मुश्किल है। मैं अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ वासुकिनाथधाम आऊँगा। पटना जिला गया से आये उमेश प्रसाद  ने बताया इतनी बेहतरीन व्यवस्था मैंने यहां पहले नहीं देखी। मैं पिछले 22 वर्षों से आ रहा हँू लेकिन इस वर्ष की व्यवस्था पिछले वर्षों की अपेक्षा बेहतर और जबरदस्त है बिना धक्का-मुक्की के मैंने जलार्पण किया। मैं हर वर्ष आता हँू और बाबा के दरबार में आता ही रहँूगा।

दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 683
श्रावणी मेला के 29 वां दिन पर सायं 4 बजे तक दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 22,426 रही। दर्शनार्थी 21,305 जलार्पण कांउटर से 1,121 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 319 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त राशि 65,955 जलार्पण काउंटर से प्राप्त राशि 9,390 दान पेटी से प्राप्त राशि 20,1,050 अन्य श्रोत से प्राप्त राशि 915 रहा। चांदी का सिक्का 5 ग्राम 3, चांदी का सिक्का 10 ग्राम 4 बिक्री हुआ। चांदी का द्रव्य 11 ग्राम रहा।

दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 682
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में कुल 90,914 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया।
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 11,501 मुख्य प्रसासनिक शिविर 19,777 सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 2199, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 3803, स्वास्थ्य शिविर सहारा 2002, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 5064, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 4176, कांवरियां केम्प बोगली 2095, कांवरियां केम्प मोतीहारा 1751, कांवरियां केम्प सुखजोरा 1725, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 3088, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार 12,851 मेडिकल मोबाईल यूनिट 2480 रहा। साथ ही 18402 वैक्सिन भी दिये गये।

Friday, 24 August 2018

दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 681
उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार के निदेश पर अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए 23 एवं 24 अगस्त 2018 को अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में 7 वाहनों को जब्त किया गया। अवैध उत्खनन करने वाले 5 संचालकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनका नाम है आदित्य गोस्वामी, मृत्यूंजय सिंह, अकाल मियां, रूदराय हांसदा एवं सुरेश भगत। जिला खनन पदाधिकारी, शिकारीपाड़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे। उपायुक्त दुमका ने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध उत्खनन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई तो होगी साथ ही वैध खनन करने वालों की खनन की मैपिंग एवं उनके द्वारा निर्गत चालान का भी मिलान किया जायेगा। मापी में गड़बड़ी पाये जाने पर वैध खनन लाइसेंस होल्डर के विरूद्ध भी कार्रवाई की जायेगी। इसमें अगर स्थानीय पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई गई या उनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उनके विरूद्ध ना सिर्फ अनुशासनात्मक कार्रवाई बल्कि उन्हें निष्कासित करने की भी कार्रवाई की जायेगी। जिला प्रशासन सूचना एकतृत कर रही है। एक सप्ताह के अन्दर सभी खदानों में उत्खनन की स्थिति एवं निर्गत चालान की मापी कर ली जायेगी। 
उपायुक्त ने कहा कि अवैध उत्खनन या अवैध विस्फोटक की सूचना अगर किसी के पास है तो उसे जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें। जिला प्रशासन उनकी पहचान को गोपनीय रखेगा। उपायुक्त ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बहुत जल्द उनके नेतृत्व में टीम शिकारीपाड़ा क्षेत्र के सभी खदानों का भ्रमण करेगी।  





दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 680
लगभग 90 हजार श्रद्धालु ले चुके चिकित्सीय सुविधा का लाभ...

बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सा सुविधा को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है। बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने की इस लंबी और कठिन यात्रा के बाद श्रद्धालु के पग जब शिथिल पड़ने लगते है या किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा की जरुरत उन्हें महसूस होती है तो तत्काल मेडिकल टीम उनकी सेवा-सुश्रुषा में जुट जाती है। राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ धाम पहंुचने वाले 89,492 श्रद्धालु चिकित्सा लाभ ले चुके है। मासव्यापी श्रावणी मेला के 28वें दिन, शाम 4 बजे तक के आकड़ो के मुताबिक 2099 कांवरियों ने चिकित्सा लाभ लिया। 20 बेड के वातानुकूलित अस्थायी अस्पताल में कावड़ियों के लिए मेडिकल टीम 24 घंटे अपने ड्यूटी में तैनात रहती है। 

दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 679
3 बजकर 44 मिनट पर शुरु हुआ जलार्पण...
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2018 ने अपना 28 दिन पूरा कर लिया। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले हजारों श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण कर अपने घर को वापस लौट रहे है। सावन का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है। श्रद्धालुओं की भी संख्या धीरे-धीरे घटती जा रही है। इसके बावजूद भी शुक्रवार को शाम 4 बजे तक लगभग 48 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया।
पुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 44 मिनट पर श्रद्धालु लगातार हर-हर महादेव के नारो के साथ बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करना शुरु कर दिया।
श्रद्धालुओं को होने वाली हर परेशानी को जिला प्रशासन द्वारा यथा शीघ्र दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पूरे विधि व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये इसके लिए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं विभिन्न विभाग के लोग दिन दोगुनी रात चैगुनी कर काम कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं द्वारा कतारबद्ध होकर जलार्पण में भी सुरक्षा कर्मी अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जलार्पण के दौरान किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी हमेशा तैयार रहते है।
पूरे श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गंदगी मेला क्षेत्र में न रहे इसके लिए रात -रात भर सफाई कर्मी अपने काम में लगे दिखाई देते है। मंदिर परिसर से लेकर वासुकिनाथधाम के चारों ओर सफाई कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते नजर आ रहे हैं।


दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 678
बड़ी संख्या में माँ मौलिक्षा के दरबार पहुँच रहे श्रद्धाल...
श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धाल माँ मौलिक्षा के दरबार भी पहुँच रहे हैं। 108 मंदिरों एवं 108 सरोवर के गाँव से विख्यात मां मौलिक्षा की नगरी मलूटी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचते हैं। बाबा पर जलार्पण करने के उपरांत मलूटी की ओर अपना रुख करते हैं। इस दौरान मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थायें भी की गयी है। श्रद्धालुओं के लिए आवासन केंद्र से लेकर सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।
सूचना सहायता कर्मी आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध मलूटी की पूरी जानकारी उपलब्ध कराते है तथा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखते है। मलूटी में प्रतिनियुक्त सूचना सहायता कर्मी ने बताया कि सावन में प्रत्येक दिन श्रद्धालु अन्य दिनों के अपेक्षा अधिक संख्या में पहुंच रहे है तथा पूरे गांव का भ्रमण कर काफी खुश दिख रहे है।
श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालु यहां के भक्तिमय प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठा रहे है। श्रद्धालुओं ने इस वर्ष बासुकिनाथ धाम और मलूटी में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की है।





दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 677
’आईजी मानवाधिकार ने किया बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण...’

बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहंुचे आईजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह ने दर्शन-पूजन और जलार्पण कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। आईजी मानवाधिकार  ने विधि व्यवस्था का भी अवलोकन किया और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला की पहचान तथा बाबा की महिमा ही है जो मुझे यहां तक खींच लाया है। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से बात की एवं उनकी यात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा तक पहुंचने की यात्रा से उन्हें अवगत कराया।
मौके पर दुमका के डीआईजी राज कुमार लकड़ा पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल तथा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। दुमका के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने श्रावणी मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में आईजी मानवाधिकार को विस्तृत जानकारी दी।


दुमका 24 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 676
बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में कांवरिया श्रद्धालुओं ने जलार्पण के बाद गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अमरनाथ स्थित बाबा बर्फानी के प्रतिरुप के दर्शन को लेकर काफी हर्षित और उल्लासित दिखे। बाबा भोलेनाथ के बर्फानी स्वरुप के दर्शन-पूजन को लेकर मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों का तांता लगा था। हिमालय की कन्दराँव से प्रफुहित श्रोतों से निकले शुद्ध जल को प्रकृृत कर -60 डिग्री तापमान पर संकुचित किया गया था और इसी से बर्फानी बाबा प्रतिरुप को बासुकिनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इस कार्य को सफल बनाकर एक नये एहसास से बासुकिनाथ के शोभा सत्यार्थ प्रोडक्शन के आकाश सिन्हा ने दिल्ली स्थित फैक्टरी में इस बर्फानी शिवलिंग का निर्माण करवाया। सहायोगकर्ता अपूर्व रोशन सिंह, निर्मल मिश्रा और मिथलेष कुमार
 शुक्रवार सुबह 10ः00 बजे पवित्र शिवगंगा में बाबा बर्फानी प्रतिरुप को श्रद्धापूर्वक प्रवाहित किया गया।




दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 675
‘‘हरी चूड़ियां‘‘अमर सुहाग का प्रतीक ...
सावन का महीना जिसपर जाने कितनी गाने, कविताऐं, कहानी लिखे गये हैं। प्रकृति, प्रेम, अस्था से जुड़े इस महीने को भारतीय संस्कृति, परंपरा और हिंदू धर्म से जोड़ा गया है। सावन के महीना आते ही रिमझिम फुहारों के बीच हरी चूड़ियों कि बिक्री बढ़ जाती है। श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथधाम में भी हरी चूड़ियों की खूब बिक्री होती है। खासकर सावन में इस रंग की मांग बढ़ जाती है। पौराणिक कथा के अनुसार देवी पार्वती ने भोले बाबा को रिझाने के लिए हरे रंग की चूड़ियां पहनी थी। तब से सावन के महीने में महिलायें हरे रंग का चुड़ी पहनती है ताकि पति-पत्नि में प्यार सात जन्मों तक रहे। और यही वजह है कि आज भी सभी उम्र की सुहागन महिलायें सावन मास के दौरान हरी चुड़िया पहनते हैं। दरअसल सावन का महीना प्रकृति के सौन्दर्य का महीना होता है और शास्त्रों में महिलाओं को भी प्रकृति का रुप माना गया है। इस मौसम में बरसात की बंूद से प्रकृति खिल उठती है हर तरफ हरियाली छा जाती है। ऐसे में प्रकृति से एकाकार होने के लिए महिलायें हरे रंग का वस्त्र और हरे रंग की चुड़ियां पहनती हैं। सावन के महीने में जिस पर भी एकबार हरा रंग चढ़ जाता है उसकी जिंदगी जन्म-जन्म तक हरा-भरा रहता है। 



दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 674
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 2099 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया। 
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 245, मुख्य प्रसासनिक शिविर 446, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 52, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 55, स्वास्थ्य शिविर सहारा 75, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 108, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 113, कांवरियां केम्प बोगली 32, कांवरियां केम्प मोतीहारा 16, कांवरियां केम्प सुखजोरा 30, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 55, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार 151, मेडिकल मोबाईल यूनिट 108 रहा। साथ ही 613 वैक्सिन भी दिये गये।

दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 673
श्रावणी मेला के 28 वां दिन पर सायं 4 बजे तक दर्शनार्थीयों की कुल संख्या 48,180 रही। दर्शनार्थी 45,515 जलार्पण कांउटर से 2,665 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम से 576 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। गोलक से प्राप्त राशि 59,985 अन्य श्रोत से प्राप्त राशि 10,057 रहा। चांदी का सिक्का 5 ग्राम 9, चांदी का सिक्का 10 ग्राम 2 बिक्री हुआ। 

Thursday, 23 August 2018

दुमका 23 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 672
एनडीआरएफ की टीम ने दो युवकों को शिवगंगा में डूबने से बचाया...

मासव्यापी श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की हर परेशानी पर जिला प्रशासन की नजर है। जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए कई सारी व्यवस्थये की गयी हैं। शिवगंगा में 24ग7 तैनात एनडीआरएफ की टीम ने शिवगंगा में पवित्र स्नान के दौरान डूब रहे यूपी के संतकबीर नगर के रहने वाले अमीत गुप्ता और उसके साथी को तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। 
दरअसल बाबा पर जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम स्थित शिव गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। इसी दौरान एक युवक को डूबता देख उसका साथी भी गहरे पानी में उतर गया। मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम के अरविन्द तिग्गा और बलवंत सिंह ने तत्परता दिखते हुए शिवगंगा में कूदकर दोनों युवकों को बचा लिया।  


दुमका 23 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 671
राजकीय श्रावणी मेला का 27वां दिन...
मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला के 27वें दिन भी बाबा फौजदारी नाथ का दरबार बासुकिनाथ धाम कसरिया रंग के सैलाब में सराबोर है। जहां-जहां नजर जा रहा था वहां केसरिया ही केसरिया नजर आ रहा थ।। पूरा वातावरण बोल बम और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंजायमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य क्षेत्र में लगातार डटे रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन में लगे हुए थे। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा का चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। शिवगंगा के तट पर होने वाली महाआरती को लेकर मंदिर परिसर के आसपास ड्रोन कैमरे से भी लगातार नजर रखी जा रही थी। बाबा फौजदारी नाथ पर सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी, सूचना सहायता कर्मी और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता लगातार श्रद्धालुओं की मदद में जुटे थे। 
पुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 40 मिनट पर श्रद्धालु लगातार हर-हर महादेव के नारो के साथ बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करना शुरु कर दिया। उपायुक्त मुकेश कुमार मंदिर परिसर में उपस्थित रहकर खुद सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी नजर मेला क्षेत्र पर बनाये हुए थे। 

दुमका 23 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 670

शिवगंगा में भव्य महाआरती का आयोजन...
====================
राजकीय श्रावणी मेला के 27वें दिन गुरुवार 23 अगस्त को वाराणसी और हरिद्वार के तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। मंत्रोचारण से पूरा बासुकिनाथ गूंज रहा था । महाआरती के लाइव कवरेज के साथ-साथ रूट लाइन पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण को लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को महाआरती दिखाने की व्यवस्था की गई थी। शिवगंगा के तट पर और मुख्य मंदिर के आस पास भव्य सजावट की गई थी। शिवगंगा के चारों तरफ साफ-सफाई के साथ लाईटिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी। पूरा शिवगंगा तट मानो दुधिया रोशनी में नहाया हुआ था। राजकीय श्रावणी मेला के 27वें दिन गुरुवार को संध्या 6.30 बजे महाआरती की शुरुआत हुई। इस महाआरती को भव्य बनाने के लिए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ पूरे जिला प्रशासन की टीम उपस्थित थी । शिवगंगा में होनेवाली महाआरती को लेकर एनडीआरएफ की टीम भी पूरी तैयारी के साथ शिवगंगा में डटी हुई थी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर भी लगातार शिवगंगा के आसपास तैनात सूचना सहायता कर्मियों से संपर्क में रहकर वहां की गतिविधियों और सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण में अपनी टीम के साथ अपने कर्तव्य क्षेत्र में डटे हुए थे। टीम पीआरडी भी सोशल मीडिया के माध्यम से यथा फेसबुक लाइव, www.jhargov.tv के माध्यम से इस भव्य महाआरती के लाइव प्रसारण को लेकर शिवगंगा में मुस्तैद थी।