Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 644
कावरियों के लिए देवघर-बासुकिनाथ धाम रूट पर पर निशुल्क बस सेवा...

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान देवघर एवं बासुकिनाथ धाम पधारने वाले कांवरियों के लिए राज्य सरकार देवघर-बासुकिनाथ धाम रूट पर निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करा रही है। बाबा भोलेनाथ की नगरी बाबाधाम में जलार्पण करने के बाद जो भी श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ की नगरी बासुकिनाथ धाम आते हैं उनके आने-जाने के लिए राज्य सरकार ने निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। बस सेवा का लाभ उठा रहे चतरा से आए श्रद्धालु सुबोध कुमार और जहानाबाद की सुमन देवी ने राज्य सरकार के इस पहल की तारीफ करते हुए बताया कि निशुल्क बस सेवा उपलब्ध होने से उन्हें काफी सहूलियत हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री ने भी बासुकिनाथ पधारे श्रद्धालुओं से सीधा संवाद के दौरान जब निशुल्क बस सेवा के बारे में पूछा तो श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के सामने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने का कदम काफी प्रशंसनीय है। औरंगाबाद बिहार से आई एक श्रद्धालु सरोज तिवारी ने माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास से सीधा संवाद के दौरान बताया कि देवघर से बासुकिनाथ धाम तक निशुल्क बस उपलब्ध कराना बहुत ही अच्छी पहल है।   


No comments:

Post a Comment