Wednesday, 22 August 2018

दुमका 22 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 651
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में आज कुल 3837 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा किया। 
जिनमें 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ 456, मुख्य प्रसासनिक शिविर 951, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी 45, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी 136, स्वास्थ्य शिविर सहारा 70, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ 149, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ 189, कांवरियां केम्प बोगली 26, कांवरियां केम्प मोतीहारा 30, कांवरियां केम्प सुखजोरा 34, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ 180, स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार 901, मेडिकल मोबाईल यूनिट 117 रहा। साथ ही 553 वैक्सिन भी दिये गये।

No comments:

Post a Comment