Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 633
श्रावणी मेला 25 वें दिन भी बड़ी संख्या में मलूटी पहुँचे श्रद्धालु...

राजकीय श्रावणी मेला के 25 दिन पूरे हो चुके हैं। एक तरफ जहां 25 दिनों में बाबा फौजदारी नाथ के दरबार मे लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं। वहीं 108 ऐतिहासिक टेराकोटा मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध  मलूटी में भी केसरिया रंग पूरे 25 दिनों तक बड़ी संख्या में देखा जा रहा है। श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण कर मलूटी पहुँच रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए मलूटी में भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। श्रद्धालु अलग अलग प्रदेश से मलूटी पहुँच रहे है एवं मलूटी के सुंदरता की काफी प्रशंसा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की मलूटी के बारे में व्यापक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सूचना सहायता शिविर भी बनाया गया है जहाँ सूचना सहयता कर्मी भी जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त किये गए हैं। सभी प्रतिनियुक्त कर्मी 24×7 अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हैं एवं श्रद्धालुओं को सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध रहते हैं।
इतना ही नहीं श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए आवासन केंद्र की भी व्यवस्था की गई है जहां श्रद्धालु अपनी थकान मिटाते हैं। आवासन केंद्रों में साफ सफाई के लिए सूचना सहयता कर्मी प्रतिनियुक्त किये गए है ताकि श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाएं। 




No comments:

Post a Comment