Saturday, 25 August 2018

दुमका 25 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 686
रूटलाइन में कांवरिया श्रद्धालों को पिलाया पेयजल-शरबत, बांटी दवा...

बाबा फौजदारीनाथ के दरबार बासुकिनाथधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासनिक स्तर के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग भी सेवा भाव में जुटे हुए हैं। शिवगंगा स्थित रूटलाइन पर ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE)  स्वयंसेवी संस्था की छह सदस्यीय टीम ने पूर्व नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को पेयजल, शरबत पिलाकर सेवा की और निःशुल्क दवाई भी बांटा। इस दौरान श्रद्लालुओं नें पानी पीकर जो ग्लास रूटलाइन पर फेंका था। उसे भी ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) की टीम ने खुद वहां से हटाकर सेवाभाव की अनूठी मिसाल पेश की। अमित रक्षित ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वो अपनी टीम के साथ बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए आती रही हैं। उनकी टीम को श्रद्धालुओं की सेवा में असीम आनंद की अनुभूति होती है। ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) की टीम भेदभाव से उपर उठकर समाज के हरेक वर्ग के लोगों की सेवा करती है। ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) का उद्देशय महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ हर सामाजिक गतिविधि में बढ़-चढकर हिस्सा लेना है। जिसमें समाज की भलाई जुड़ी हो। स्वसंयसेवी संस्था के इस पहल का श्रद्धालुओं ने सरहाना करते हुए कहा कि ये लोग दूर-दूर से आए कांवरिया श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ कर रहे हैं। जिससे मन गदगद हो जाता है। ‘वीमेन इम्पाॅवरमेन्ट’ (WE) की टीम को धन्यवाद देते हुए। कांवरियों श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे लोगों से ही समाज में अच्छाई बनी रहती है। 





No comments:

Post a Comment