Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 637
जिला प्रशासन दुमका बधाई के पात्र- रघुवर दास, माननीय मुख्यमंत्री

माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांवरियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि दुमका जिला प्रशासन सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च स्तरीय सेवा बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन दुमका बधाई के पात्र है। शेष बचे दिनों में भी जिला प्रशासन दुमका अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा। माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बासुकिनाथ धाम के स्थानीय लोगों के साथ-साथ  समाजसेवी संस्थाओं को बधाई दी और कहा कि जिस प्रकार ये लोग कांवरियों की सेवा कर रहे हैं इससे सिर्फ बासुकीनाथ धाम या झारखंड का ही गौरव नहीं बढ़ा है बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ा है। माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने व्यवस्था में समर्पित स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी सभी को भी बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment