Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 626
पेड़ा, चूड़ा और शंखा की खूब होती है खरीदारी...

राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने आते हैं। श्रद्धालु यहां का मुख्य प्रसाद पेड़ और चूड़ा लेकर ही वापस अपने घर लौटते हैं। बासुकिनाथ धाम का पेड़ा और चूड़े की बात ही कुछ और है तभी तो यहां आने वाले श्रद्धालु प्रसाद के अलावा शौक से भी पेड़ा और चूड़ा की खरीदारी करते हैं। पूरे एक माह तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला के दौरान महिला श्रद्धालु यहां मेला क्षेत्र में लगे दुकानों से शंखा की भी खूब खरीदारी करती हैं। ओड़िशा के भुवनेश्वर से आए सुरज बताते हैं कि वो प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में शंखा बेचने बासुकिनाथधाम आते हैं और यहाँ आने वाली लगभग सभी महिला श्रद्धालु शंखा जरूर खरीदती हैं। मेला क्षेत्र के दुकानों में 100 रु से लेकर 1000 रु तक शंखा का जोड़ा मिल जाता है। मेला क्षेत्र में चूड़ा और पेड़ा बेचने वाले एक दुकानदार ने बताया कि एक दिन में कभी कभी एक क्विंटल चूड़ा की भी बिक्री कर लेते हैं। 280रु. से 350 रु. तक का पेड़ा का रेट पूरे मेला क्षेत्र में मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment