Thursday, 23 August 2018

दुमका 23 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 665
स्वास्थ्य मंत्री ने मेला क्षेत्र का किया भ्रमण...
  बाबा फौजदारी नाथ के दर्शन-पूजन के बाद स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थायी टेन्ट सिटी,, सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी शिविर के साथ-साथ अस्थायी वातानुकूलित अस्पताल पहुंचकर मंत्री ने वहां दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अस्पताल में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को कांवरिया श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं उपलब्ध कराने का निदेश दिया।   
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अस्पताल का जायजा लेने के दौरान इलाज करा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और उनका कुशलक्षेम जाना। श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा की। उन्होंने अस्थाई अस्पताल और टेन्ट सिटी जैसी दूसरी उपलब्ध सुविधाओं पर श्रद्धालुओं से सुझाव भी मांगे जिससे अगले वर्ष मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन के समन्वय से राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को और बेहतर से बेहतर किया जा सके।
इस दौरान पूर्व सांसद अभय कान्त प्रसाद भी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment