Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 621
बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सीय सुविधा को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है। बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने की इस लंबी और कठिन यात्रा के बाद श्रद्धालु के पग जब शिथिल पड़ने लगते है या किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा की जरुरत उन्हें महसूस होती है तो तत्काल मेडिकल टीम उनकी सेवा-सुश्रुषा में जुट जाती है। कांवड़िये के लिए मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधा की व्यवस्था की गई है। अस्पताल पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां की चिकित्सीय व्यवस्था और मेंडिकल टीम की तत्परता पर संतुष्टी जाहिर कर रहे हैं, वहीं राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग की भावना की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। लखीसराय जिला से आए श्रद्धालु मनू बम ने कहा कि बाबा पर जलार्पण की खुशी, यहां की विधि-व्यवस्था और जिला प्रशासन की तत्परता से और बढ़ जाती है। प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मी भी श्रद्धालुओं की सेवा पूरे निष्ठा भाव से कर रहे हैं। सभी जरूरी दवाईयां अस्थायी अस्पताल में उपलब्ध होते हैं।   

No comments:

Post a Comment