Wednesday, 29 August 2018

दुमका 29 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 698
बाबा बासुकिनाथधाम धाम में कांवरियों का आना-जाना लगातार जारी है। विदित हो कि मास व्यापी राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2018 के उपरांत भादो माह में भी कई राज्यों से शिवभक्त कांवरिया बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण के लिए आते हैं। 
विगत कई वर्षों से ऐसा देखा गया है कि भादो माह में भी लगभग 12 से 15 लाख की संख्या में प्रत्येक वर्ष कांवरिया फौजदारी बाबा के दर्शन एवं जलार्पण के लिए पहुंचते हैं। भादो माह में जलार्पण के लिए आने वाले कांवरिया सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सके इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिला प्रशासन इन कांवरियों के सहयोग के लिए तत्पर हैं। भादो माह में भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाया गया सूचना सहायता शिविर सतत् कार्यरत है। कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बिछड़ों को मिलाने के उद्देश्य से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अनाउंसमेंट का कार्य अनवरत चल रहा है।  

No comments:

Post a Comment