Monday 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 615
अग्निशमन वाहन की 24 घंटे तैनाती...
राजकीय श्रावणी मेला के 25वें दिन के श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए और किसी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र 24 घंटे अग्निशमन वाहन की तैनाती की गई है। 25वें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आवासन केन्द्र में विश्राम कर रहे है।
कांवरियों की सुरक्षा में कोई लापरवाही ना हो, किसी छोटी सी चूक कांवरियों के जीवन पर भारी ना पड़े इसके लिए सुरक्षा के सभी जरूरी चीजों पर विशेष सतर्कता बरती गई है। मेला क्षेत्र में कई जगहों पर अग्निशमन यंत्रों के साथ साथ पोर्टेबल अग्निशमन यंत्र भी रखे गए हैं, साथ ही 24 घंटे अग्निशमन वाहन भी तैनात रहते हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इस तरह की कई जरूरी व्यवस्थायें की गई हैं। बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र में इस वर्ष की गई सुरक्षा व्यवस्था पर श्रद्धालु और स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन के इंतजाम पूर्व के वर्षों से बेहतर हैं।

No comments:

Post a Comment