Friday 24 August 2018

दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 679
3 बजकर 44 मिनट पर शुरु हुआ जलार्पण...
राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव वासुकिनाथधाम 2018 ने अपना 28 दिन पूरा कर लिया। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले हजारों श्रद्धालु बाबा वासुकिनाथधाम पर जलार्पण कर अपने घर को वापस लौट रहे है। सावन का महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है। श्रद्धालुओं की भी संख्या धीरे-धीरे घटती जा रही है। इसके बावजूद भी शुक्रवार को शाम 4 बजे तक लगभग 48 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया।
पुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 44 मिनट पर श्रद्धालु लगातार हर-हर महादेव के नारो के साथ बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करना शुरु कर दिया।
श्रद्धालुओं को होने वाली हर परेशानी को जिला प्रशासन द्वारा यथा शीघ्र दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पूरे विधि व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये इसके लिए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं विभिन्न विभाग के लोग दिन दोगुनी रात चैगुनी कर काम कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं द्वारा कतारबद्ध होकर जलार्पण में भी सुरक्षा कर्मी अपनी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जलार्पण के दौरान किसी भी तरह की घुसपैठ न हो इसके लिए सुरक्षा कर्मी हमेशा तैयार रहते है।
पूरे श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गंदगी मेला क्षेत्र में न रहे इसके लिए रात -रात भर सफाई कर्मी अपने काम में लगे दिखाई देते है। मंदिर परिसर से लेकर वासुकिनाथधाम के चारों ओर सफाई कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते नजर आ रहे हैं।


No comments:

Post a Comment