Thursday, 23 August 2018

दुमका 23 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 664
बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री...

राज्य की खुशहाली और अमन चैन के लिए की प्रार्थना ...

श्रावणी मेले के 27 वें दिन भी बासुकिनाथ धाम केसरिया रंग में रंगा दिखाई दे रहा था। पूरा मेला क्षेत्र हर हर महादेव के नारों से गूंज रहा था। श्रद्धालु सुबह सवेरे से पवित्र शिवगंगा में स्नान कर अपने आराध्य की पूजा के लिए कतारबद्ध दिखे।
इस दौरान बासुकिनाथ धाम पहुँच कर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में दर्शन पूजन कर राज्य के खुशहाली की कामना की। मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शीघ्र दर्शनम्् का टोकन लेकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि बाबा फौजदारी नाथ की महिमा किसी से छुपी नही है। बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था ही है कि प्रत्येक वर्ष बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं। सरकार को श्रद्धालुओं की चिंता है। इतनी लंबी यात्रा कर श्रद्धालु यहाँ पहुँचते है जिसे ध्यान में रखकर सारी व्यवस्थाये की गयी है। यहाँ आने वाले श्रद्धालु निश्चित रूप से सरकार और राज्य की एक बेहतर छवि लेकर जाएंगे । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। जिला प्रशासन अतिथि देवो भवः की भावना को चरितार्थ कर रहा है।

No comments:

Post a Comment