Wednesday, 22 August 2018

दुमका 22 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 659
मयूराक्षी कला मंच से फिर गूंजेगा भक्ति संगीत...
 
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित 7 दिन के राजकीय शोक का आज आखिरी दिन है। राजकीय शोक होने के कारण मेला क्षेत्र में सभी तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। जो गुरुवार 23 अगस्त को फिर से शुरू हो जाएगी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त को सायं 05ः05 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गया था जिसके बाद उनके सम्मान में माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की थी। राजकीय शोक होने के कारण प्रतिदिन मयूराक्षी कला मंच के प्रांगण में गूंजने वाले भक्ति गीत-संगीत पर भी रोक थी जो गुरुवार को फिर से शुरू हो जाएगी। 105 किमी की इस कठिन कांवड़ यात्रा के बाद श्रद्धालु के पग जब शिथिल पड़ने लगते हैं तो ऐसे में मयूराक्षी कला मंच से भक्तिमय गीत-संगीत की प्रस्तुति उनमें ऊर्जा का नया संचार करता है। सावन के गीतों पर बाबा फौजदारी नाथ के भक्त जब सारा शारीरिक कष्ट भूलकर मयूराक्षी कला मंच के प्रांगण में झूमकर नाचते हैं तो वहां का नजारा देखते ही बनता है।   

No comments:

Post a Comment