Sunday, 26 August 2018

दुमका 26 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 690
     भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्रावणी मेला का समापन...

राजकीय श्रावणी मेला का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। मास व्यापी श्रावणी मेले के अंतिम दिन बाबा फौजदारी नाथ के दरबार भक्तिमय माहौल में सराबर रहा। सावन का पूर्णिया होने के कारण बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त अहल सुबह से ही जलार्पण करने के लिए बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचने लगे थे। कांवरिया श्रद्धालुओं की आवाजाही के बीच संध्या 6 बजे से मयूराक्षी कला मंच के प्रांगण में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। ज्.ैम्त्प्म्ै के कलाकार जौली छाबड़ा की भक्तिमय प्रस्तुति पर श्रद्धालु भावविभोर दिखे। नृत्य के माध्यम से शिव गाथा की भावविभोर करने वाली प्रस्तुति रांची से आए कलाकारों ने दी। दुमका के उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने स्वागत भाषण दिया वहीं मंच पर मौजूद माननीय विधायक बादल पत्रलेख, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने राजकीय श्रावणी मेला के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन, पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा में तैनात जवान, टीम पीआरडी के सदस्य के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को भी बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने मेला में तैनात रहे सुरक्षाकर्मियों के लिए 5 दिन के अवकाश की घोषणा मंच से की... समापन भाषण देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने मेला में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, धर्मरक्षिणी सभा के सदस्य, टीम पीआरडी, एनडीआरएफ, सफाईकर्मी सहित तमाम लोगों का धन्यवाद दिया जो किसी ना किसी रूप से राजकीय श्रावणी मेला से जुड़े रहे।



No comments:

Post a Comment