Thursday, 23 August 2018

दुमका 23 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 669
उपायुक्त ने सीसीटीवी से विधि व्यवस्था का जायजा लिया...
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सीसीटीवी के माध्यम से पूरा मेला  क्षेत्र के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ पहुँच रहे हैं उनको किसी प्रकार की कठनाई न हो सीसीटीवी से इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारी को सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की विपरीत स्थिति अगर दिखाई पड़े तो तुरंत इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दें। 
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment