Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 612
बासुकिनाथ धाम में पिछले 24 दिनों से स्वच्छता पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। स्वच्छ-भारत, स्वच्छ-झारखंड की परिकल्पना को अंगिभूत करते हुए, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा पाठ का अद्भुत वातावरण मुहैया कराया जा रहा है। उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर पूरे बासुकिनाथ धाम में स्वच्छता का खास ख्याल रखा जा रहा है। रात हो या दिन सफाई कर्मचारी अनवरत अपने काम को अंजाम देते हुए पूरे मेला क्षेत्र को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे है। पूरे मेला क्षेत्र लगभग 250-300 शौचालयों का निर्माण कराया गया है। श्रद्धालुओं ने बाबा की नगरी में साफ सफाई की व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए झारखंड सरकार और जिला प्रशासन के कार्य की प्रशंसा की है। श्रावणी मेला में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते है। जिसको देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी 24 घंटे अपने कर्तव्य पर डटे रहते है।

No comments:

Post a Comment