Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 638
फोरलेन होगी देवघर-बासुकिनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क- रघुवर दास मुख्यमंत्री, झारखण्ड   

राजकीय श्रावणी मेला के दौरान देवघर और बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर से बासुकिनाथ को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन किया जाएगा। फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2019 के श्रावण महीने से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास से वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करते हुए जाम की समस्या से अवगत कराया। जिसपर माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तुरंत संज्ञान लेते हुए ऐलान किया कि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या  से निजात दिलाने के लिए देवघर से बासुकिनाथ धाम को जोड़ने वाली सड़क को वर्ष 2019 के श्रावण माह से पहले फोरलेन किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में देवघर से बासुकिनाथ धाम पहुंच पथ पर जाम की समस्या ना हो इस हेतु विशेष यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। उन्होने कहा कि श्रावण के महीने में लाखों श्रद्धालु देवघर से बासुकिनाथ धाम बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने पधारते हैं। भीड़ अधिक होने के कारण थोड़ी बहुत जाम की समस्या अवश्य उत्पन्न होती है। इसपर जल्द सुधार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment