Thursday, 30 August 2018

दुमका 30 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 703
खेलकूद एवं युवा कार्य निदेषालय झारखंड रांची के निर्देषानुसार सुब्रतो मुखर्जी कप फुंटबँाल प्रतियोगिता 2018 का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अगस्त 2018 से 01 सितम्बर 2018 तक आउटडोर स्टेडियम, दुमका में किया जा रहा है।
जिला स्तर पर विजेता टीम को साहेबगंज में 04 सितम्बर 2018 से होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा।
इस प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों के विजेता टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस अवसर पर रांची से आए डी0 ससवरी, कोच महेन्द्र सिंह सरदार प्रशासक जिला खेल पदाधिकारी, डां0 सुदेश कुमार, जिला स्तरीय फुटबांल खेल समन्वयक अनिल मुर्मू, राजकुमार, कार्यालय सहायक भूदेव पंडित आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment