Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 630
उपायुक्त मुकेश कुमार ने किया मीडिया सेंटर का निरीक्षण...

राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी के मौके पर दुमका जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया और मीडिया सेंटर में बनाये गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र का जायजा लिया। अंतिम सोमवारी के मौके पर बाबा बासुकिनाथधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए उन्हे उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार पूरी तरह तत्पर और सजग दिखे। उपायुक्त मुकेश कुमार ने राजकीय श्रावणी मेला के 24वें दिन तक मेला क्षेत्र से जुड़ी सूचनाओं के ससमय संप्रेषण पर खुशी जाहिर करते हुए टीम पीआरडी की तारीफ की और कहा कि हमें इसी तरह कंधे से कंधा मिलाकर शेष बचे दिनों में भी पूरी तत्परता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। जिससे हमारा ये प्रयास एक सफल आयोजन के रूप सामने आए।
 जिला जनसम्पर्क अधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने उपायुक्त मुकेश कुमार को बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण मीडिया सेंटर में तैनात टीम पीआरडी के सदस्य कर रहे हैं। बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र से जुड़े प्रतिदिन की गतिविधियों को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम देश-प्रदेश के मीडिया प्रतिनिधियों तक पहुंचाया जा रहा है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन भी उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment