Tuesday 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 640
सावन में शिवगंगा भव्य लगता है ...

श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम का दृश्य को शब्दों में बयां नही किया जा सकता है। पूरे एक माह का दृश्य भव्य और अलौकिक होता है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुँचते हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए साज सज्जा बेहतर ढंग से की जाती है। जहाँ एक तरफ पूरे मेला क्षेत्र को मोमेंटम झारखण्ड के तर्ज पर सजाया गया है वही शिवगंगा भी रंगीन लाइट से श्रद्धालु को आकर्षित करता है।  पूरे मेला क्षेत्र के साथ-साथ रुट लाइन के सभी इलेक्ट्रिक पोल को स्पाइरल लाइटिंग से सजाया गया है।
शिवगंगा को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी शिवगंगा में 24×7 प्रतिनियुक्त रहते हैं ताकि श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की कठनाई न हो।
श्रावणी मेला के दौरान बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर ही जलार्पण करते हैं।


No comments:

Post a Comment