Wednesday, 22 August 2018

दुमका 22 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 658
चलन्त चिकित्सा वाहन काँवरियों की सेवा में तत्पर...

सुलतानगंज से गंगाजल लेकर 105 कि0मी0 की लम्बी पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथधाम आने के क्रम में भक्त काँवरियागण कई प्रकार की शारीरिक कष्टों से ग्रस्त हो जाते हैं जैसे सर्दी, बुखार, खाँसी, जुकाम, डिहाईड्रेशन, डायरिया, पाँव में छाले, बदन दर्द आदि-आदि। इन बाबा भक्तों को उनके शारीरिक कष्ट से मुक्ति दिलाने में बासुकिनाथधाम स्थित चलन्त चिकित्सा वाहन के डाॅक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान उल्लेखनीय है। न सिर्फ बीमार काँवरियों के रोगों की जाँच की जाती है बल्कि उन्हें मुफ्त सारी दवाईयाँ भी उपलब्ध कराई जाती है। घायल काँवरियों की तत्काल मरहम पट्टी लगाने के साथ-साथ गम्भीर चोटग्रस्त काँवरियों को बेहतर इलाज के के लिए अन्य चिकित्सा केन्द्रों पर भेजने की व्यवस्था भी की जाती है। बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के सहयोग से बासुकिनाथ धाम में उपलब्ध मेडिकल सुविधा पर संतुष्टि जताते हुए जमकर सराहना किये।

No comments:

Post a Comment