Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 622
चैथी सोमवारी को 5272 डाक बम श्रद्धालु पहुंचे...
मासव्यापी श्रावणी मेला के चैथी सोमवारी को बासुकीनाथ धाम में केसरिया रंग से सराबोर दिख रहा था। जिला प्रशासन को श्रद्धालुओ की सैलाब का पूर्वानुमान था। सुरक्षा कर्मी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर रहे थे। शिवगंगा के चारों और श्रद्धालु देर रात्रि से ही कतारबद्ध हो रहे थे वही मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी पूरे मेला क्षेत्र के विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे। हँसडीहा के रास्ते ही डाक बम श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचते हैं। चैथी सोमवारी को जहाँ लगभग 93 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया वहीं हंसडीहा के रास्ते 5272 डाक बम श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम पहुँचे।

No comments:

Post a Comment