Friday, 24 August 2018

दुमका 24 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 680
लगभग 90 हजार श्रद्धालु ले चुके चिकित्सीय सुविधा का लाभ...

बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की चिकित्सा सुविधा को लेकर जिला प्रशासन काफी संवेदनशील है। बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करने की इस लंबी और कठिन यात्रा के बाद श्रद्धालु के पग जब शिथिल पड़ने लगते है या किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा की जरुरत उन्हें महसूस होती है तो तत्काल मेडिकल टीम उनकी सेवा-सुश्रुषा में जुट जाती है। राजकीय श्रावणी मेला बासुकिनाथ धाम पहंुचने वाले 89,492 श्रद्धालु चिकित्सा लाभ ले चुके है। मासव्यापी श्रावणी मेला के 28वें दिन, शाम 4 बजे तक के आकड़ो के मुताबिक 2099 कांवरियों ने चिकित्सा लाभ लिया। 20 बेड के वातानुकूलित अस्थायी अस्पताल में कावड़ियों के लिए मेडिकल टीम 24 घंटे अपने ड्यूटी में तैनात रहती है। 

No comments:

Post a Comment