Wednesday, 22 August 2018

दुमका 22 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 660
बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालु कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन...
बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ स्थित बाबा बर्फानी रूप का दर्शन इस वर्ष यहां कर सकेंगे। बासुकिनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर परिसर में बाबा बर्फानी की आकृति उकेरी गई है जिससे बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्तों को उनका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जम्मू कश्मीर के अमरनाथ की यात्रा कर बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने वाले बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालुओं के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है। राजकीय श्रावणी मेला के अंतिम दिनों में बाबा बर्फानी की आकृति बासुकिनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण और आस्था का केन्द्र बना रहेगा।


No comments:

Post a Comment