Friday, 31 August 2018

दुमका 31 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 708
उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने उपचार के उपरांत स्वस्थ हो चुके कालाजार के मरीजों के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि कालाजार को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है। लोगों को जागरूक करने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही इसे खत्म किया जा सकता है। कालाजार उन्मूलन को लेकर चिन्हित गांवों के सभी घरांे में छिड़काव का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद है कि ये सभी लाभुक जिन्हें आज प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला है वे संदेश वाहक बनकर अपने अपने गांव में जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे और बहुत जल्द दुमका जिला कालाजार मुक्त होगा।
काठीकुण्ड प्रखंड के हेलन बिना मरांडी, बिनासी हेम्ब्रम, हेमसागर राणा, गोपीकान्दर प्रखंड के अमित मरांडी, मधु देवी के बीच गैस कनेक्शन वितरित किया गया।
इस अवसर पर जिला मलेरिया पदाधिकारी पीपी मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नायोमिबारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रघुवंश कुमार, भारत गैस एजेंसी के बबलू मंडल, मलेरिया तकनिकी पदाधिकारी विजय अविनाश मरांडी आदि उपस्थित थे।   


No comments:

Post a Comment