दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 629
श्रावणी मेला के 24 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 24 दिनों में देश विदेश के श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई है जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए पूरी जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड पर दिखाई दे रही रही है। राज्य सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा इस वर्ष बासुकीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई सारी व्यवस्था की है। पूरे रूट लाइन में जहां एक तरफ श्रद्धालुओं के लिए जबरदस्त व्यवस्था की गई है वही 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने के बाद बाबा धाम पर जलाल पंकज बासुकीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बेड के वातानुकूलित अस्पताल का निर्माण भी इस वर्ष किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का वातानुकूलित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में सावन की आखिरी सोमवारी को दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने नंदी चैक पर बने 20 बेड के वातानुकूलित अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को हर जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाए उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका ध्यान रखा जाए ताकि वह यहां से एक बेहतर संदेश लेकर जाये।
उपायुक्त ने की श्रद्धालुओं से बात...
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने वातानुकूलित अस्पताल में उपचार करा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत की यहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की श्रद्धालुओं ने उपायुक्त को इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की खूब प्रशंसा की उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बासुकीनाथ धाम प्रवेश करते ही जिला प्रशासन की सुविधाएं नजर आने लगती हैं इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है हम सब अगले वर्ष फिर पूरेपरिवार के साथ बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में आएंगे।
No comments:
Post a Comment