Tuesday, 28 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 694

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने महिला सशक्तिकरण, स्वावलम्बन, आत्मनिर्भता एवं स्वरोजगार से जुड़ी जिला प्रशासन की 4 महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा बाली फुटवेयर, बासुकी अगरबत्ती, मयूराक्षी सिल्क एवं शगुन सुतम् की समीक्षा हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से महिलायें कितनी सशक्त हुई हैं तथा उनके जीवन में कितना परिवर्तन आया है, इसका आकलन आवश्यक है। साथ ही इन योजनाओं की प्रगति की भी जांच करनी होगी। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से महिलाओं को मिल रहा है। इसे और कारगर, और बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की समीक्षा के साथ-साथ इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक प्रगति के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया जाय।       

No comments:

Post a Comment