Tuesday 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 647
आपकी भक्ति और श्रद्धा में हमारी आस्था है 

श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये इसके लिए सुरक्षा कर्मी, सूचना सहायता कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी एवं विभिन्न विभागों के लोग दिन रात काम कर रहे हैं। दुमका से लगभग 30 किलोमीटर की यात्रा कर रात्रि के अन्तिम पहर 2ः30 बजे ड्यूटी के लिए निकल जाना तो कभी 12 बजे रात ड्यूटी से लौटना दुश्कर होता है। लेकिन बाबा फौजदारी नाथ पर उनके अन्नय कांवरिया श्रद्धालुओं की भक्ति और श्रद्धा में आस्था प्रकट करना यहां कार्यरत लोगों की बाबा फौजदारी नाथ के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए सबसे अच्छा माध्यम है।

साफ सफाई के लिए तत्पर

पूरे श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की गंदगी मेला क्षेत्र में न रहे इसके लिए रात -रात भर सफाई कर्मी अपने काम में लगे दिखाई देते है। मंदिर परिसर से लेकर वासुकिनाथधाम के चारों ओर सफाई कर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment