Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 641
सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा देवघर-बासुकिनाथ धाम: रघुवर दास, माननीय मुख्यमंत्री

बाबा फौजदारी नाथ की नगरी बासुकिनाथ धाम पधारे श्रद्धालुओं से सीधा संवाद के दौरान माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर एवं बासुकिनाथ धाम को राज्य सरकार सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी। प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में इन दोनों जगहों पर केसरिया वेष में देश विदेश के लाखों श्रद्धालु पधारते हैं। बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्तों की आस्था की नगरी देवघर और बासुकिनाथ धाम को अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाए इसपर सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। अतंरर्राष्ट्रीय पटल पर देवघर और बासुकिनाथ धाम को सांस्कृतिक पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिले इसके लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है।

No comments:

Post a Comment