Wednesday 22 August 2018

दुमका 22 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 654
कांवरियों की सेवा में 24 घंटे तत्पर 45 सूचना सहायता कर्मी...

बाबा फौजदारी नाथ के दरबार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से 45 सूचना सहायता कर्मियों को बासुकिनाथ धाम मेला क्षेत्र के साथ-साथ दर्शनीया, हंसडीहा और मंदिरों के गांव मलूटी में तैनाती की गई है। सूचना सहायता कर्मी मेला क्षेत्र से लेकर रूट लाइन से जुड़े सभी तरह की सूचनाओं के संप्रेषण के लिए 24 घंटे अपने कर्तव्य में डटे हुए हैं। अपनी ड्यूटी से इतर सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने में भी मदद कर रहे हैं। 105 किमी की इस लंबी यात्रा के बाद श्रद्धालुओं के कदम जब शिथिल पड़ने लगते हैं, तो ऐसे में मेला क्षेत्र में जगह-जगह तैनात सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं की मदद कर उन्हें अस्थाई चिकित्सालय या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भी पहुंचने में मदद कर रहे हैं। मुख्य मंदिर परिसर में 3, सिंह द्वार में 2, प्रदर्शनी शिविर में 6, मयूराक्षी कला मंच में 3, रूट लाइन में 7, हंसडीहा में 6, मलूटी में 5 और कंट्रोल रूम में 4, दर्शनीया टीकर में 4 सूचना सहायता कर्मी के साथ-साथ 5 महिला सूचना सहायता कर्मी मंदिर परिसर में 24ग्7 अपने कर्तव्य पर डटी रहती हैं।


No comments:

Post a Comment