Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 613
दुमका जिले के दक्षिण भाग में पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित मसानजोर डैम भी बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का एक ठिकाना होता है। रांची से लगभग 284 किलोमीटर एवं दुमका मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मसानजोर डैम काफी विख्यात है। यहां की भौगोलिक स्थिति और प्राकृतिक सुंदरता देखने के लिए बाबा बासुकीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु जरूर आते हैं। मसानजोर डैम को कनाडा के सहयोग से वर्ष 1955 में मयूराक्षी नदी पर बनाया गया था। जिसके कारण स्थानीय लोग इसे कनाडा डैम के नाम से भी पुकारते हैं। सन 1951 में इस डैम का निर्माण शुरू हुआ था जो तकरीबन 5 वर्षों में बनकर तैयार हुआ है। इस डैम की कुल ऊंचाई 113 फीट और लंबाई किस से 50 फीट है। इस डैम को बनाने में 16.11 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे।
श्रावणी मेला के दौरान मसानजोर डैम के बारे में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि बासुकिनाथ धाम आने वाले सभी बाबा भक्त एक बार मसानजोर डैम घुमने अवश्य जाये।

No comments:

Post a Comment