दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 614
श्रावणी मेला के 25वें दिन बासुकिनाथ धाम आने वाले श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई कठनाई न हो वे पूरी आस्था के साथ बाबा पर जलार्पण कर सकें। इसके लिए पूरे रुट लाइन पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई सारी व्यवस्थाये की गई है। मंदिर प्रांगण में स्थित प्रशासनिक भवन में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहाँ प्रतिनियुक्त अधिकारी 24ग7 अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर मेला क्षेत्र में हो रहे गतिविधि पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में लगभग 250 सीसीटीवी कैमरे लागये गए हैं जिससे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठनाई न हो इसका ध्यान तो रखते ही है इसके साथ साथ असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ जलार्पण कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा ये सारी व्यवस्थाये की गई हैं।
देर रात्रि तक श्रद्धालुओ का आवागमन बाबा के नगरी में होता है जिसे ध्यान में रखते हुए पीसीआर वैन भी समय समय पर रुट लाइन का निरीक्षण करते दिखाई दे रहे है।
No comments:
Post a Comment