Tuesday, 28 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 696

दुमका जिले के मुड़ायाम पंचायत के बालीजोर ग्राम के आजीविका सखी मंडल द्वारा बाली फुटवेयर की 1000 जोड़ी चप्पलें केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भेजा गया। बाली फुटवेयर के चप्पलों से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने रवाना किया। बालीजोर की महिलाएं स्वयं गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही हैं, परंतु बाढ़ प्रभावितों के मुश्किलों के प्रति उनकी भावनाएं स्पष्ट परिलक्षित हैं और इन्होंने उनके सहयोग के लिए अपनी छोटी सी मदद कर एक मिसाल पेश की है। 
      

No comments:

Post a Comment