दुमका 25 अगस्त 2018 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 684
मासव्यापी श्रावणी मेला अपने आखरी पड़ाव पर है। 1 दिन बाद सावन का यह पावन महीना यादों में सिमट जायेगा। जिसे हम शायद चाह कर भी न भूल पायेंगे। इन दिनों अब तक देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं ने बासुकिनाथ आकर बाबा पर जलार्पण किया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सावन शुरु होने के पहले से ही पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका था। सभी श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गयी थी। स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खोला गया था। सफाई और स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया गया था। लेकिन श्रद्धालु यहां आकर क्या महसूस कर रहे हैं यह सबसे महत्वपूर्ण है इस दौरान हमने कुछ श्रद्धालुओं के मन की बात जानना चाहा। श्रद्धालुओं द्वारा बतायी जाने वाली ‘‘मन की बात‘‘ में सभी श्रद्धालुओं की एक बात काॅमन थी कि मंदिर प्रांगण और बाबा पर जलार्पण का वह चंद क्षण ही हमें अपनापन इस शहर से महसूस कराता है। सभी श्रद्धालुओं ने कहा प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पिछले कई वर्षों की अपेक्षा शानदार और जबरदस्त है। श्रद्धालुओं ने कहा पिछले कई वर्ष हम सब धक्का-मुक्की खाकर बाबा पर जलार्पण करते थे लेकिन इस वर्ष हमसबों ने बड़ी आसानी से बाबा पर जलार्पण किया। श्रद्धालुओं ने कहा शिवगंगा में की गयी व्यवस्था भी काबिले तारीफ है। सभी ने कहा कि जिला प्रशासन और सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गयी निःशुल्क आवासन की व्यवस्था का कोई तोड़ नहीं है इतनी साफ-सफाई और हवादार पंडाल पहले कभी नहीं देखा। उतर प्रदेश के श्याम सुंदर जी ने अपने ‘‘मन की बात‘‘ बतायी उन्होंने कहा कि मैं पहली बार यहाँ आया हँू हलांकि मैं प्रत्येक वर्ष बाबाधाम आता था लेकिन इस वर्ष की प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था बहुत अच्छी है। हमें कतार में पता ही नहीं चला कि कब हम मंदिर पहँुच गये। उन्होंने कहा बासुकिनाथधाम की व्यवस्था और यहाँ के लोग बहुत अच्छे है मैं अब प्रत्येक वर्ष जरूर आऊँगा। लातेहार से आये वरुण यादव ने अपने मन की बात की कही कि जलार्पण के बाद मैं जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःशुल्क पंडाल में आया मुझे व्यवस्था देखकर कुछ दिन यहीं रुकने का मन हो रहा है लेकिन और आने वाले श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो इस वजह से मुझे जाना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था में खामी निकालना मुश्किल है। मैं अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ वासुकिनाथधाम आऊँगा। पटना जिला गया से आये उमेश प्रसाद ने बताया इतनी बेहतरीन व्यवस्था मैंने यहां पहले नहीं देखी। मैं पिछले 22 वर्षों से आ रहा हँू लेकिन इस वर्ष की व्यवस्था पिछले वर्षों की अपेक्षा बेहतर और जबरदस्त है बिना धक्का-मुक्की के मैंने जलार्पण किया। मैं हर वर्ष आता हँू और बाबा के दरबार में आता ही रहँूगा।
मासव्यापी श्रावणी मेला अपने आखरी पड़ाव पर है। 1 दिन बाद सावन का यह पावन महीना यादों में सिमट जायेगा। जिसे हम शायद चाह कर भी न भूल पायेंगे। इन दिनों अब तक देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालुओं ने बासुकिनाथ आकर बाबा पर जलार्पण किया। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सावन शुरु होने के पहले से ही पूरा ब्लू प्रिंट तैयार किया जा चुका था। सभी श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन की व्यवस्था की गयी थी। स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खोला गया था। सफाई और स्वच्छता पर भी विशेष जोर दिया गया था। लेकिन श्रद्धालु यहां आकर क्या महसूस कर रहे हैं यह सबसे महत्वपूर्ण है इस दौरान हमने कुछ श्रद्धालुओं के मन की बात जानना चाहा। श्रद्धालुओं द्वारा बतायी जाने वाली ‘‘मन की बात‘‘ में सभी श्रद्धालुओं की एक बात काॅमन थी कि मंदिर प्रांगण और बाबा पर जलार्पण का वह चंद क्षण ही हमें अपनापन इस शहर से महसूस कराता है। सभी श्रद्धालुओं ने कहा प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था पिछले कई वर्षों की अपेक्षा शानदार और जबरदस्त है। श्रद्धालुओं ने कहा पिछले कई वर्ष हम सब धक्का-मुक्की खाकर बाबा पर जलार्पण करते थे लेकिन इस वर्ष हमसबों ने बड़ी आसानी से बाबा पर जलार्पण किया। श्रद्धालुओं ने कहा शिवगंगा में की गयी व्यवस्था भी काबिले तारीफ है। सभी ने कहा कि जिला प्रशासन और सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गयी निःशुल्क आवासन की व्यवस्था का कोई तोड़ नहीं है इतनी साफ-सफाई और हवादार पंडाल पहले कभी नहीं देखा। उतर प्रदेश के श्याम सुंदर जी ने अपने ‘‘मन की बात‘‘ बतायी उन्होंने कहा कि मैं पहली बार यहाँ आया हँू हलांकि मैं प्रत्येक वर्ष बाबाधाम आता था लेकिन इस वर्ष की प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था बहुत अच्छी है। हमें कतार में पता ही नहीं चला कि कब हम मंदिर पहँुच गये। उन्होंने कहा बासुकिनाथधाम की व्यवस्था और यहाँ के लोग बहुत अच्छे है मैं अब प्रत्येक वर्ष जरूर आऊँगा। लातेहार से आये वरुण यादव ने अपने मन की बात की कही कि जलार्पण के बाद मैं जिला प्रशासन सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा बनाये गये निःशुल्क पंडाल में आया मुझे व्यवस्था देखकर कुछ दिन यहीं रुकने का मन हो रहा है लेकिन और आने वाले श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो इस वजह से मुझे जाना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था में खामी निकालना मुश्किल है। मैं अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ वासुकिनाथधाम आऊँगा। पटना जिला गया से आये उमेश प्रसाद ने बताया इतनी बेहतरीन व्यवस्था मैंने यहां पहले नहीं देखी। मैं पिछले 22 वर्षों से आ रहा हँू लेकिन इस वर्ष की व्यवस्था पिछले वर्षों की अपेक्षा बेहतर और जबरदस्त है बिना धक्का-मुक्की के मैंने जलार्पण किया। मैं हर वर्ष आता हँू और बाबा के दरबार में आता ही रहँूगा।
No comments:
Post a Comment