Monday, 20 August 2018

दुमका 20 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 596
मेला क्षेत्र का सांसद निशिकांत दुबे ने किया अवलोकन...

बाबा फौजदारी नाथ के दरबार बासुकिनाथ धाम में मत्था टेकने पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पूजा-अर्चना करने के बाद मेला क्षेत्र का अवलोकन किया। राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर सांसद निशिकांत दुबे ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष बासुकिनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं में काफी इजाफा किया गया है। सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि टेन्ट सिटी के साथ साथ मेला क्षेत्र और दर्शनीया टीकर तक बनाये गए कई निशुल्क आवासन केन्द्रों से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत हो रही है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई शिविरों के अलावे 20 बेड वाले वातानुकूलित अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया गया है इससे यह साफ प्रतित होता है कि जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर कितना संवेदनशील है। सांसद निशिकांत दुबे ने खासकर मेला क्षेत्र में बनाए गए टेन्ट सिटी और वातानुकूलित अस्पताल को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि इस तरह के नए-नए प्रयास हर वर्ष होना चाहिए। उन्होने सरकार की तरफ से बाबा के श्रद्धालुओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब वो अगले वर्ष बासुकिनाथ धाम आएंगे तो यहां कि व्यवस्थाओं में और विस्तार पाएंगे।
इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार भी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment