Thursday 23 August 2018

दुमका 23 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 671
राजकीय श्रावणी मेला का 27वां दिन...
मासव्यापी राजकीय श्रावणी मेला के 27वें दिन भी बाबा फौजदारी नाथ का दरबार बासुकिनाथ धाम कसरिया रंग के सैलाब में सराबोर है। जहां-जहां नजर जा रहा था वहां केसरिया ही केसरिया नजर आ रहा थ।। पूरा वातावरण बोल बम और बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गूंजायमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने कर्तव्य क्षेत्र में लगातार डटे रहकर अपने कर्तव्य निर्वहन में लगे हुए थे। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुरक्षा का चाक-चैबंद व्यवस्था की गई थी। शिवगंगा के तट पर होने वाली महाआरती को लेकर मंदिर परिसर के आसपास ड्रोन कैमरे से भी लगातार नजर रखी जा रही थी। बाबा फौजदारी नाथ पर सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने के लिए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी, सूचना सहायता कर्मी और स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता लगातार श्रद्धालुओं की मदद में जुटे थे। 
पुरोहित पूजा के उपरांत 3 बजकर 40 मिनट पर श्रद्धालु लगातार हर-हर महादेव के नारो के साथ बाबा फौजदारी नाथ पर जलार्पण करना शुरु कर दिया। उपायुक्त मुकेश कुमार मंदिर परिसर में उपस्थित रहकर खुद सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी नजर मेला क्षेत्र पर बनाये हुए थे। 

No comments:

Post a Comment