Tuesday, 21 August 2018

दुमका 21 अगस्त 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 643
नींबू पानी की बात ही कुछ और है...

श्रावणी मेले के दौरान वासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के दुकान दूर-दूर से आये लोगों के द्वारा लगाया गया है। लगभग 10 हजार छोटी बड़ी दुकानों से वासुकिनाथधाम सज जाता है। भुट्टा से भूख मिटती है तो नींबू पानी प्यास और गर्मी से राहत दिलाता है। तपती गर्मी मे भूखे प्यासे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को नींबू पानी काफी पसंद आता है। श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण करने के बाद नींबू पानी पीते नजर आते है। यह उनके लिए जीवन रक्षक घोल का काम करता है। आईये जानते हैं कि एक नींबू पानी के काउंटर लगाने वाले घनश्याम कुमार भागलपुर के बारे में जो प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं को नींबू पानी पिलाते है। घनश्याम कुमार बताते है कि पिछले चार वर्षो से मैं यहाँ आता हुँ एवं श्रद्धालुओं की सेवा करता हुँ तथा प्रतिदिन 200 ग्लास श्रद्धालुओं को पिला पाता हुँ। वासुकिनाथधाम में बाबा की कृपा से मेरे परिवार का जीवन फलता फूलता है। इस बार की व्यवस्था से कांवरिया बहुत खुश नजर आ रहे हैं। मेला का और विस्तार हो यही हमारी कामना है।


No comments:

Post a Comment