Friday, 24 August 2018

दुमका 24 अगस्त 2018 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 676
बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में कांवरिया श्रद्धालुओं ने जलार्पण के बाद गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अमरनाथ स्थित बाबा बर्फानी के प्रतिरुप के दर्शन को लेकर काफी हर्षित और उल्लासित दिखे। बाबा भोलेनाथ के बर्फानी स्वरुप के दर्शन-पूजन को लेकर मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों का तांता लगा था। हिमालय की कन्दराँव से प्रफुहित श्रोतों से निकले शुद्ध जल को प्रकृृत कर -60 डिग्री तापमान पर संकुचित किया गया था और इसी से बर्फानी बाबा प्रतिरुप को बासुकिनाथ धाम स्थित मुख्य मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इस कार्य को सफल बनाकर एक नये एहसास से बासुकिनाथ के शोभा सत्यार्थ प्रोडक्शन के आकाश सिन्हा ने दिल्ली स्थित फैक्टरी में इस बर्फानी शिवलिंग का निर्माण करवाया। सहायोगकर्ता अपूर्व रोशन सिंह, निर्मल मिश्रा और मिथलेष कुमार
 शुक्रवार सुबह 10ः00 बजे पवित्र शिवगंगा में बाबा बर्फानी प्रतिरुप को श्रद्धापूर्वक प्रवाहित किया गया।




No comments:

Post a Comment